देश

sex scandal: कर्नाटक SIT ने किया रेवन्ना पिता-पुत्र को तलब, मामले के बाद से विदेश में हैं प्रज्वल

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कर्नाटक(Karnataka) के चर्चित सेक्स स्कैंडल(sex scandal) की जांच शुरू हो चुकी है। अब खबर है कि SIT ने पूछताछ के लिए हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Hassan MP Prajwal Revanna)और पिता एचडी रेवन्ना (father hd revanna)को तलब किया है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि दोनों को पूछताछ के लिए किस तारीख पर बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद से ही प्रज्वल विदेश में हैं।

रेवन्ना पिता-पुत्र को SIT ने मंगलवार को नोटिस जारी किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दोनों को जांच के लिए एसआईटी के सामने पेश होने को कहा गया है। रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।


पिता-पुत्र पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया। कई वीडियो प्रसारित होने के बाद, प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बी के सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी को भेजा गया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि हासन में एक पेन ड्राइव है, जिसमें 2976 वीडियोज हैं। इनमें से कुछ वीडियोज कुछ सेकंड लंबे और कुछ कई मिनटों के हैं। इधर, वीडियो का मामला सामने आने के बाद गौड़ा परिवार पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। आरोप हैं कि गौड़ा परिवार वीडियो के बारे में जानता था, लेकिन इसके बाद प्रज्वल को टिकट दिया। हालांकि, फिलहाल उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है, ‘समन जारी होने के बाद भी एसआईटी के सामने पेश नहीं होना उन्हें फरार बना देगा।’ सोमवार को ही राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा था कि SIT प्रज्वल को भारत आने के लिए कहेगी। उन्होंने कहा था कि एसआईटी की जांच जल्द पूरी होगी और ऐसे मामलों में रिपोर्ट 10 से 15 दिनों में दाखिल होगी।

SIT के एक अधिकारी का कहना है कि अभी जांच शुरुआती दौर में है और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रमुख काम महिलाओं की पहचान करना और केस के हिस्से के तौर पर बयान दर्ज कराने के लिए अनुरोध करना है। हम अभी नहीं बता सकते कि कितनों की पहचान हो चुकी और कितनों ने बयान दिया है।’

Share:

Next Post

सोने की महंगाई का भारतीयों पर कोई असर नहीं, कीमतें बढ़ने के बावजूद लगातार बढ़ रही मांग

Wed May 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सोने (Gold) की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत (India) में सोने की मांग सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 136.6 टन हो गई। एक साल पहले की समान […]