बड़ी खबर मनोरंजन

Mumbai Drugs Case : Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन समेत इतने लोग हुए गिरफ्तार, NCB ने किया कोर्ट में पेश

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने बीते शनिवार को मुंबई में चल रही एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड मारी. इस दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी शामिल है. पूछताछ के बाद रविवार दोपहर आर्यन खान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

शाम 6:30 बजे कोर्ट में पेशी
एनसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों का जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल कराया और फिर वापस दफ्तर ले आई. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने आर्यन खान पर NDPS सेक्शन की धारा 27 के तहत ड्रग्स कंजम्पशन का मामला दर्ज किया है. अब आर्यन खान समेत गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शाम करीब 6:30 बजे मुंबई के हॉलीडे कोर्ट (Holiday Court) में पेश किया जाएगा.


‘जल्द लेंगे बड़ा एक्शन’
एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने बताया, ‘रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान हमें चरस, एमडीएमए और एक्सटेसी (सिंथेटिक ड्रग) बरामद हुआ. अभी तक 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे इस सिलसिले में गिरफ्तारी को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा. इसके नेटवर्क कि विस्तृत छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जांच में मिला दिल्ली कनेक्शन
डीजी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, ‘आमतौर पर इस तरह के केस में छानबीन के साथ-साथ इसका दायरा बढ़ता जाता है, और मुझे ऐसा लगता है कि इस केस में भी ऐसा ही होगा. आगे छानबीन में उम्मीद है कि हम लोग इसकी तह तक पहुचेंगे.’ हालांकि जब ज़ी न्यूज संवाददाता ने किसी सेलिब्रेटी के रिलेटिव को लेकर सवाल पूछा तो डीजी ने ज्यूडिशियल सिस्टम का हवाला देकर इसे टाल दिया. लेकिन इस बात का खुलासा किया कि इसमें बॉलीवुड समेत दिल्ली के भी कनेक्शन मिले हैं और अब इसकी तहकीकात की जा रही है.

Share:

Next Post

महबूबा ने जम्मू में 'बीट द र्रिटीट' शुरू करने के फैसले का स्वागत किया

Sun Oct 3 , 2021
जम्मू । पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को जम्मू (Jammu) में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) पर सुचेतगढ़ चुंगी चौकी पर ‘बीट द र्रिटीट’ (Beat the Retreat) शुरू करने के फैसले (Decision to start) का स्वागत (Welcome) किया। मुफ्ती ने ट्वीट किया, “सुचेतगढ़ में ‘बीट द र्रिटीट’ समारोह शुरू करने के […]