खेल

शाहिद अफरीदी को आया गुस्सा, बेटी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

कराची। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ((Shahid Afridi) इन दिनों बेहद गुस्से में हैं। अफरीदी की शिकायत है कि उनकी बेटी को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। अफरीदी के मुताबिक लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि उनकी बेटी बीमार है और हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी के मुताबिक अफरीदी ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है और वो ऐसी झूठी खबरें न फैलाएं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बीमार नहीं है।

शाहिद अफरीदी 2 दिसंबर को एक हफ्ते बाद ही लंका प्रीमियर लीग छोड़कर वापस पाकिस्तान लौट गए थे। टूर्नामेंट बीच में छोड़ने को लेकर उन्होंने विस्तार से कोई वजह नहीं बताई थी। उन्होंने बस इतना कहा था कि वो किसी पर्सनल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान वापस जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हालात ठीक होने पर वो टूर्नामेंट में वापस लौट आएंगे। लेकिन उऩके पाकिस्तान लौटते ही सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी कि अफरीदी की बेटी हॉस्पिटल में भर्ती है।

बेटी के साथ फोटो : पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर किया गया, जिसमें दिखाया गया कि उनकी बेटी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और अफरीदी सामने खड़े हैं। अफवाह फैलने के बाद भी अफरीदी कुछ दिनों तक चुप रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेटी के साथ फोटो शेयर किया था और साथ ही उन्होंने उसे जन्मदिन की शुभकानाएं दी थी। अफरीदी ने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थ डे मेरी प्यारी बेटी। अल्लाह का शुक्रिया’

Share:

Next Post

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा- किसान यूनियनों में एक राय नहीं होने से...

Sun Dec 13 , 2020
नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कृषि संबंधी कानूनों में किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए खुले मन से बात भी कर रही है लेकिन अनेक किसान यूनियनों में एक राय कायम नहीं होने के कारण समाधान नहीं हो पा […]