मध्‍यप्रदेश

शाजापुर: मोहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे थे नारे, मामला दर्ज

शाजापुर: शाजापुर जिले के शुजालपुर (Shujalpur in Shajapur district) में बीती 10 अगस्त को मोहर्रम के जुलूस (Muharram procession) के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगे थे. अब पुलिस ने उस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और आगे की जांच कर रही है.

बता दें कि बीती 10 अगस्त को शुजालपुर के भीमपुरा क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मोहर्रम के जुलूस में डीजे के साथ चल रही भीड़ में से कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में वीडियो सही पाए जाने के बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.


उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी पार्षद की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. शाजापुर शहर के वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद पद का चुनाव जीतने वाले समीउल्ला हमीद की जीत के जश्न में रैली निकाली गई थी.वीडियो की जांच के बाद पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में साल 2010 से अभी तक राजद्रोह के करीब 800 केस दर्ज हुए हैं. इनमें 13 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया है. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में आरोपी बनाने के बावजूद राजद्रोह के मामले में दोषी ठहराए जाने के मामले काफी कम हैं. साल 2014 में राजद्रोह के 47 मामले में से सिर्फ 1 मामले में आरोपी दोषी पाए गए थे. 2015 में राजद्रोह के 35 मामलों में से एक भी आरोपी दोषी नहीं पाया गया. 2016 में 35 मामलों में से सिर्फ एक, 2017 में दर्ज 51 मामलों में से सिर्फ एक मामले में आरोपी दोषी पाए गए थे. इसी तरह 2018 में 70 में से एक और 2019 में 93 मामलों में से एक आरोपी दोषी पाया गया था.

Share:

Next Post

बेंगलुरु: आज़ादी के बाद पहली बार इस मैदान पर फहराया तिरंगा, जानिए क्या था इतने साल के इंतजार का कारण

Mon Aug 15 , 2022
नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य (celebration) में कड़ी सुरक्षा (tight security) के बीच राजस्व विभाग के अधिकारियों (revenue department officials) ने पहली बार बेंगलुरु के विवादित ईदगाह मैदान (The disputed Idgah grounds in Bangalore) में भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया है. चामराजपेट में ईदगाह मैदान (Idgah Ground in Chamarajpet) वक्फ बोर्ड […]