खेल

शाकिब अल हसन ने जताई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा

ढाका। बांग्लादेश के ऑलराउंडर (Bangladesh all-rounder) शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर की है। 34 साल के खिलाड़ी का कहना है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत थक चुके हैं और फिलहाल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है। शाकिब को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज की टीम में शामिल किया गया है।


शाकिब ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन से बात की थी और इसी कारण मुझे टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने आगे कहा, “अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने विचार किया था क्योंकि यह जानना जरूरी है कि मैं अच्छा कर रहा हूं या नहीं। यदि मैं इसका लुत्फ नहीं ले रहा हूं तो यह चिंता की बात है। यदि ऐसा है तो मैं अपने साथी खिलाड़ियों को भी धोखा दे रहा हूं।”

शाकिब ने आगे कहा कि वह जिस तरीके की मानसिक और शारीरिक परिस्थिति में फिलहाल हैं उसमें उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “यदि मुझे ब्रेक मिलता है और मेरी रुचि वापस आती है तो मेरे लिए क्रिकेट खेलना आसान होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान मैं एक यात्री के रूप में महसूस कर रहा था और मैं इस परिस्थिति में बिल्कुल नहीं रहना चाहता हूं।”

पिछले साल दिसंबर में शाकिब ने कहा था कि भविष्य में वह एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शाकिब ने कहा था कि उनके लिए लगातार तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा था, “टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचने के लिए अब मेरा समय आ गया है। अब मुझे सोचना होगा कि क्या मैं टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा अथवा नहीं।”

Share:

Next Post

Pak vs Aus: पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ा, चौथे दिन आस्ट्रेलिया का स्कोर 449/7

Tue Mar 8 , 2022
रावलपिंडी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट (1st Test ) ड्रॉ (raw) की ओर बढ़ गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी पहली पारी में 449/7 का स्कोर (449/7 in the first innings) बना लिया है। अब भी मेहमान टीम […]