खेल

आईपीएल इतिहास में जुड़ा युजवेंद्र चहल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड, फेंका सबसे महंगा स्पैल

कोलकाता (Kolkata) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच मैच के दौरान, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Leg spinner Yuzvendra Chahal) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (shameful record) जुड़ गया है। चहल ने आईपीएल इतिहास में अपने चार ओवरों में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बनाया है।

चहल ने मैच में अपने 4 ओवरों के स्पैल में में 54 रन देकर 1 विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिया था। वहीं राजस्थान के एक और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी आईपीएल इतिहास में दूसरी बार सबसे महंगा स्पैल फेंका, उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन दिये। इससे पहले उन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवरों में 53 रन दिये थे।


मैच शुरू होने से पहले, चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 200 विकेट हासिल करने की कगार पर थे।

चहल अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए 152 मैचों में 21.47 की औसत और 7.71 की इकॉनमी रेट के साथ 199 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/40 है।

मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिल साल्ट (10) को जल्दी खोने के बाद, सुनील नरेन के बेहतरीन शतक (56 गेंदों में 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 109 रन) अंगकृष रघुवंशी (18 गेंदों में 30, पांच चौकों की मदद से 30) और रिंकू सिंह (नौ गेंदों में 20*, एक चौका और दो छक्के) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत केकेआर को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 223 रन बनाया। राजस्थान के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2-2 और चहल ने 1 विकेट लिया।

जवाब में राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के बेहतरीन नाबाद शतक और रियान पराग (14 गेंद 34 रन 4 चौके और 2 छक्के) व रोवमेन पॉवेल (13 गेंद 1 चौका, 3 छक्का) की विस्पोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच जीत लिया। बटलर ने 60 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के की बदौलत 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।

केकेआर के लिए हर्षित राना, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 व वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मॉब लिंचिंग के मामलों को धर्म से जोड़ना गलत

Wed Apr 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा कि मॉब लिंचिंग (mob lynching) की घटनाओं को धर्म के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए। मॉब लिंचिंग (mob lynching) और गाय रक्षा (cow protection) के नाम पर होने वाली हिंसा को रोकने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्यों से […]