जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शंकराचार्य जयंती आज, पौराणिक कथा से जानें कौन थे गुरू शंकराचार्य

आज यानि 17 अप्रैल को मनाई जा रही है शंकराचार्य जयंती । हिुंदू पंचाग के अनुसार वैशाख माह के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को गुरु शंकराचार्य  (Shankaracharya ) का जन्म हुआ था, इसलिए आज आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती है. वैशाख शुक्ल पंचमी को भगवान शिव (Lord Shiva) के अवतार आदि शंकराचार्य ने जन्म लिया था. हिंदू धर्म की पुर्नस्थापना करने वाले आदि शंकराचार्य का जन्म लगभग 1200 वर्ष पूर्व कोचीन (Cochin) से 5-6 मील दूर कालटी नामक गांव में नंबूदरी ब्राह्राण परिवार में हुआ था. वर्तमान में इसी कुल के ब्राह्मण बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के रावल होते हैं. इसके अलावा ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य की गद्दी पर नम्बूदरी ब्राह्मण (Brahman) ही बैठते हैं. आदि शंकराचार्य बचपन में ही बहुत प्रतिभाशाली बालक थे. उनके जन्म के कुछ वर्षों बाद ही उनके पिता का निधन हो गया था. माना जाता है गुरु शंकराचार्य ने बहुत ही कम उम्र में वेदों को कंठस्थ कर इसमें महारथ हासिल कर लिया था. आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर आइए जानते हैं उनके जीवन के बारे में.

आदि शंकराचार्य के जन्म से जुड़ी कथा
ब्राह्राण दंपति के विवाह होने के कई साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई. संतान प्राप्ति के लिए ब्राह्राण दंपति ने भगवान शंकर की आराधना की. उनकी कठिन तपस्या से खुश होकर भगवान शंकर ने सपने में उनको दर्शन दिए और वरदान मांगने को कहा. इसके बाद ब्राह्राण दंपति ने भगवान शंकर से ऐसी संतान की कामना की जो दीर्घायु भी हो और उसकी प्रसिद्धि दूर दूर तक फैले. तब भगवान शिव (Lord Shiva) ने कहा कि या तो तुम्हारी संतान दीर्घायु हो सकती है या फिर सर्वज्ञ. जो दीर्घायु होगा वो सर्वज्ञ नहीं होगा और अगर सर्वज्ञ संतान चाहते हो तो वह दीर्घायु नहीं होगी.

तब ब्राह्राण दंपति ने वरदान के रूप में दीर्घायु की बजाय सर्वज्ञ संतान की कामना की. वरदान देने के बाद भगवान शिव ने ब्राह्राण दंपति के यहां संतान रूप में जन्म लिया. वरदान के कारण ब्राह्राण दंपति ने पुत्र का नाम शंकर रखा. शंकराचार्य बचपन से प्रतिभा सम्पन्न बालक थे. जब वह मात्र तीन साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया. तीन साल की उम्र में ही उन्हें मलयालम भाषा का ज्ञान प्राप्त कर लिया था.



कम उम्र में वेदों का ज्ञान
कम उम्र में उन्हें वेदों का पूरा ज्ञान हो गया था और 12 वर्ष की उम्र में शास्त्रों का अध्ययन कर लिया था. 16 वर्ष की उम्र में वह 100 से भी अधिक ग्रंथों की रचना कर चुके थे. बाद में माता की आज्ञा से वैराग्य धारण कर लिया था. मात्र 32 साल की उम्र में केदारनाथ (Kedarnath) में उन्होंने समाधि ले ली. आदि शंकराचार्य ने हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार के लिए देश के चारों कोनों में मठों की स्थापना की थी जिसे आज शंकराचार्य पीठ कहा जाता है

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

लंबे समय तक काम करने से इस गंभीर बीमारी के हो जाएंगे शिकार, WHO ने दी चेतावनी

Mon May 17 , 2021
नई दिल्‍ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि वर्क आवर से ज्यादा देर तक काम करना एक साल में सौकड़ों हजारों की जान ले रहा है और यह कोविड महामारी के दौरान और तेज हो गया है। ज्यादा देर तक काम करने से जीवन के नुकसान पर पहले वैश्विक अध्ययन वाले एनवायरनमेंट […]