टेक्‍नोलॉजी

Netflix जैसे OTT का पासवर्ड शेयर करने पर हो सकती है जेल, इस देश ने बनाया कानून

डेस्क: OTT का पासवर्ड शेयर करना आम बात है. एक अकाउंट के पासवर्ड का इस्तेमाल दोस्तों के बीच और कई घर वालों के बीच होता है. लेकिन अब ऐसा करने पर कार्यवाही हो सकती है. दरअसल यूके सरकार के इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने नई पाइरेसी गाइडलाइन पब्लिश की है, जिसके तहत जो लोग अपने नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम या डिज़नी+ का पासवर्ड शेयर करते हैं, वे कॉपीराइट कानून के उल्लंघनकर्ता हैं.

टोरेंटफ्रीक के मुताबिक आईपीओ ने उसे सूचित किया है कि पासवर्ड शेयर करने का मतलब धोखाधड़ी के लिए जेल या भारी जुर्माना भी हो सकता है. इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन संख्या में कमी रिकॉर्ड की गई थी. अमेरिका की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी ने बताया था कि उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या इस साल अप्रैल से जून के दौरान 9,70,000 घट गई है.

उस समय नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी लॉग इन और पासवर्ड शेयर करने पर सख्त होगी, जिसकी वजह से कई लोग बिना पेमेंट किए प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक्सेस कर पाते हैं. हालांकि स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप्स की सेवाओं पर गौर करने पर पता चलता है कि पासवर्ड शेयरिंग हमेशा से ही शर्तों का उल्लंघन है. इसमें सिर्फ ये कहा जाता था कि पासवर्ड शेयरिंग अवैध नहीं है लेकिन नेटफ्लिक्स & Co. खासतौर से इसकी इज़ाजत नहीं देती है.


यूके सरकार के इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने मेटा के साथ साझेदारी में एक नए अभियान की घोषणा की, जिसका मकसद लोगों को ऑनलाइन पायरेसी और नकली सामान से बचने में मदद करना है. हेडलाइन को छोड़ दिया जाए परामर्श में मेटा का जिक्र कहीं नहीं है. इससे पहले भी मेटा को लेकर कोई बात नहीं की गई है. पासवर्ड शेयरिंग को पाइरेसी की कैटेगरी में डाले जाने को लेकर जब इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस से इसके कानून पक्ष पर स्पष्टीकरण मांगी गई तो उनका बस यही कहना था इसमें कोई समझौता नहीं किया जाए.

Share:

Next Post

हरियाणा में अब शादी के लिए नहीं हो सकेगा धर्म परिवर्तन, सरकार का नया कानून लाग

Tue Dec 20 , 2022
चंडीगढ़: देश भर में जबरन धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कई राज्यों ने इस संबंध में कानून भी बनाए हैं. अब हरियाणा में हरियाणा में शादी के लिए धर्मान्तरण को लेकर कानून लागू हो गया है. मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल ने धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दे दी […]