इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शर्मा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने

  • देर रात मना जश्न, सुबह 4 बजे तक मतगणना

इंदौर। सूरज शर्मा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। मतगणना सुबह 4 बजे तक चलती रही। इस बार पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के लिए एक ही मतपत्र होने से वोटों की गिनती में काफी विलंब हुआ। अलसुबह करीब चार बजे मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी, राघवेंद्रसिंह बैस आदि ने चुनाव परिणामों की अधिकृत घोषणा की। सूरज शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमरसिंह राठौर को हराकर दूसरी बार विजय हासिल की। इसी तरह सचिव पद पर गोविंदपाल सिंह ने विकास यादव को हराया। उपाध्यक्ष पद पर रितेश ईनाणी, सहसचिव पर राकेशसिंह भदौरिया ने बाजी मारी। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य शुभम लोणकर, प्रियंका राज पंवार, नवेंदु जोशी, अमित अग्निहोत्री व अनिरुद्ध सक्सेना चुने गए।


वन बार-वन वोट ने बिगाड़े समीकरण
वन बार-वोट फैक्टर के चलते कई वकीलों ने जिला कोर्ट से वोटिंग पॉवर हटाकर हाईकोर्ट में करवा लिया था, जिससे भी उम्मीदवारों के समीकरण गड़बड़ा गए। आलम यह था कि करीब आठ-दस बार रीकाउंटिंग की नौबत आई। हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष पीके शुक्ला के पुत्र आशुतोष शुक्ला को पहले एक वोट से हार का मुंह देखना पड़ा। रीकाउंटिंग में एक वोट और घट गया, यानी दो वोट से पराजय हुई।

वकीलों के लिए चैंबर्स पहली प्राथमिकता : शर्मा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरज शर्मा ने अग्निबाण से चर्चा में कहा कि वकीलों के लिए चैंबर्स बनवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा लेक्चरशिप पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि नवागत वकीलों को अधिकाधिक अनुभव मिले।

Share:

Next Post

दुश्‍मनों के मंसूबो पर फ‍िरेगा पानी, सेल साइट एनेलाइजर तकनीक से लैस होंगी सीमा

Fri Sep 30 , 2022
नई द‍िल्‍ली: भारत सरकार (Government of India) ने भारत-चीन सीमा, भारत-पाकिस्तान सीमा, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बसे इलाकों को पूरी तरीके से वाईफाई और सिग्नलयुक्त करने का फैसला किया है. बड़ी तादाद में मोबाइल टावर सीमावर्ती इलाकों (Border Areas) में लगाए जा रहे हैं. ऐसे में दुश्मन की धरती से संदिग्ध सिग्नल लगातार भारत की सीमा […]