जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

पीएम आवास योजना अवार्ड से बैतूल हुआ सम्मानित

बैतूल। नूतन वर्ष 2021 ने आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले को एक नई सौगात पहले ही दिन दे दी है। यह सौगात भी ऐसी है कि इसमें बैतूल का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रोशन हो गया। दरअसल नगरपालिका द्वारा बनाए जाने वाले पीएम आवास की स्थिति कैसी है? किस तरह से यह आवास निर्माण हो रहे हैं। इन सभी तथ्यों को जानने के लिए पीएम आवास योजना अवार्ड का आयोजन किया गया था। जिसमें शहरी बेस्ट कंस्ट्रक्शन अवार्ड से बैतूल सम्मानित हुआ।
बोली बबीता साकार हुआ सपना
बबीता पति रतनलाल बुआड़े ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा जब हमारा सपना साकार हो गया। पहले सोचते थे कैसे रहेंगे? जीवन कैसे गुजरेगा? लेकिन फिर योजना और कुछ जमा पूंजी ने सब कुछ हकीकत में बदल दिया। बबीता के बेटी रश्मि की माने तो पहले पढ़ाई लिखाई में दिक्कत होती थी। बारिश में बड़ी दुविधा होती थी कि क्या करे। पापा की छोटी सी दुकान की वजह से लगता नही था कि घर कभी बन पाएगा। चाय नाश्ते की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करने वाले रतनलाल बुआडे और उनकी पत्नी बबीता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे कभी दो मंजिला मकान का मालिक बन जाएंगे।
देश के 88 हितग्राही हुए थे शामिल
इस पीएम आवास योजना अवार्ड में देश भर के चुनिंदा उन 88 हितग्राहियों को शामिल किया गया था जिन्होंने शानदार पीएम आवास का निर्माण किया है। इन हितग्राहियों में बैतूल जिला मुख्यालय की शास्त्री वार्ड निवासी श्रीमती बबीता बुआड़े भी शामिल थी जिन्होंने योजना के तहत ढाई लाख रुपए लेकर शानदार पीएम आवास बनाया है जो कि देखते ही बन रहा है।
वीसी के माध्यम से किया सम्मानित
शुक्रवार को केबीनेट मंत्री हाऊसिंग एवं अर्बन अफेयर्स आवास नन हरदीप सिंह पुरी द्वारा एनआईसी बैतूल में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर शानदार पीएम आवास बनाने पर श्रीमती बबीता बुआड़े के आवास का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राकेश कुमार सिंह, नगर पालिका से ईई महेशचंद्र अग्रवाल, सहायक यंत्री नीरज धुर्वे की मौजूदगी में बैतूल नगर पालिका को यह गौरव और उपलब्धि हासिल हुई।
चयनित होने पर दी बधाई
सभी ने बबीता बुआड़े को शानदार पीएम आवास बनाने और प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड में आवास के चयनित होने पर बधाई भी दी। इस दौरान श्रीमती बुआड़े से केबीनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चर्चा कर उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान उपस्थित कलेक्टर, ईई एवं एई ने भी श्रीमती बबीता बुआड़े को उनका आवास चयनित होने पर बधाई दी।
नपा में छाई खुशी
गौरतलब हो कि नगर पालिका बैतूल द्वारा श्रीमती बबीता बुआड़े का पीएम आवास प्रकरण वर्ष 2017-18 में स्वीकृत किया गया था। पीएम आवास योजना अवार्ड में बैतूल नगर पालिका के अंतर्गत शास्त्री वार्ड में बनाए गए बबीता बुआड़े का आवास चयनित होने पर नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों ममें खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं सभी ने श्रीमती बुआड़े को बधाई दी है।
बैतूल में बने 14 सौ घर
बैतूल में पीएम आवास योजना के तहत हितग्राही द्वारा खुद बनाये जाने वाले बीएलसी मकानों में यह मकान बेस्ट कंस्ट्रक्शन के लिए चुना गया था। प्रदेश मे ऐसे दो अन्य आवास भी चयनित हुए है। कार्यपालन यंत्री श्री महेश अग्रवाल के मुताबिक बैतूल में 2344 पीएम आवास स्वीकृत हुए थे। इनमें 1400 बन चुके है। शेष प्रगतिरत है। बैतूल के लिए अवार्ड गौरव की बात है। हितग्राही भी गंभीरता से निर्माण कर रहे है।

Share:

Next Post

आजादी के बाद से अनुसूचित जाति के बच्चों के भविष्य से खेलती रही कांग्रेस की सरकारें: आर्य

Sat Jan 2 , 2021
भोपाल। 1944 में अजा वर्ग के पोस्टमैट्रिक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की गई। इसके बाद देश में 57 साल और मध्यप्रदेश में 45 सालों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं। आर्थिक तंगी और असुविधाओं के कारण अनुसूचित जाति के करोड़ों बच्चों ने पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी, लेकिन सरकारों ने इस बात की फिक्र नहीं की कि […]