• img-fluid

    Shefali Shah ने खाई कसम- ‘कभी भी अक्षय की मां का रोल नहीं करूंगी’

  • November 01, 2023

    मुंबई (Mumbai)।  बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने अपने से बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया है। हाल ही में आई फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में 39 साल की रिद्धि डोगरा ने 57 साल के शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया था। ऐसी ही एक अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) ने फिल्म ‘वक्त’ में अक्षय की मां का रोल निभाया था। अब शेफाली ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि अब वह कभी भी अक्षय की मां का किरदार नहीं निभाएंगी।



    एक सवालों के जवाब में शेफाली शाह ने कहा कि, ‘मैं ईमानदारी से आपको बता सकती हूं कि मुझे इतने सारे अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, मैं खुश हूं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि ऐसा जवाब सुनकर अच्छा लगता है, बल्कि यह सच है। मैंने एक ऐसे निर्देशक और अभिनेता के साथ काम किया, जो बहुत मतलबी थे। इसके अलावा, मैंने उन सभी निर्देशकों के साथ काम किया है, जो महसूस करते हैं कि अभिनेता सहयोगी होते हैं, सिर्फ अभिनेता नहीं। शेफाली ने मंच पर कहा, ‘मैं वादा करती हूं कि मैं अपनी जिंदगी में कभी भी अक्षय कुमार की मां का किरदार नहीं निभाऊंगी।’

    दरअसल, शेफाली ने वर्ष 2005 की फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ में अक्षय कुमार की मां की भूमिका निभाई थी। तब वह अक्षय से पांच साल छोटी थीं। उस वक्त शेफाली 32 साल की थीं, जबकि अक्षय 37 साल के थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी थे।

     

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Nov 1 , 2023
    1 नवंबर 2023 1. जंगल मेरी जन्मभूमि है, महफिल मेरा धाम । सबके होंठ लग कर देती, सरगम का पैगाम । उत्तर……..बांसुरी 2. एक सींग की ऐसी गाय, जिता दो उतना हीं खाए । खाते – खाते गाना गाए, पेट नहीं उसका भर पाए। उत्तर……..आटा चक्की 3. आदि कटे तो गीत सुनाऊं, मध्य कटे तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved