मनोरंजन

शेखर कपूर बोले- भगवान की कृपा से एक दिन ‘पानी’ बनेगी, सुशांत को करेंगे समर्पित

फिल्ममेकर शेखर कपूर चाहते हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके काम के माध्यम से हमेशा याद रखा जाए जिसे उन्होंने हमेशा बहुत खास माना है। कपूर को उम्मीद है कि किसी दिन उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘पानी’ बनाई जाएगी और जब ऐसा होगा तो वह इस फिल्म को सुशांत की याद में समर्पित करना चाहेंगे। फिल्म निर्देशक ने युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म के लिए साइन किया था, लेकिन यह फिल्म किसी वजह से बन नहीं पाई। 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने प्लैट में सुसाइड कर लिया था।
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने बुधवार को ट्विटर पर भगवान शिव के त्रिशूल की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘यदि आप भगवान के साथ यात्रा शुरू करना चाहते हो, या अपनी रचनात्मकता, तो आपको निष्ठा के साथ हर कदम पर चलना होगा, विनम्रता में। भगवान की कृपा से पानी एक दिन बनेगी। अगर ऐसा होता है तो मैं इसे सुशांत को समर्पित करूंगा। लेकिन इसे ऐसे पार्टनर्स के साथ बनाना होगा जो विनम्रता से चलते हैं, अहंकार में नहीं।’
शेखर कपूर के ट्वीट की अंतिम पंक्ति इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि पानी को कपूर के रचनात्मक मतभेदों के कारण रोक दिया गया था। इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स कर रही थी। हाल में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पानी को लेकर आदित्य चोपड़ा से पूछताछ हुई थी। पुलिस को दिए बयान में आदित्य चोपड़ा ने बताया था कि फिल्म पानी को नहीं बनाने का फैसला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की वजह से नहीं, बल्कि क्रिएटिव मतभेदों के चलते लिया गया था। वहीं सुशांत के निधन के बाद शेखर कपूर ने ईमेल के जरिए अपना बयान पुलिस को भेज दिया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने यशराज प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्म के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। सुशांत सिंह राजपूत ने यशराज फिल्म्स के साथ फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में काम किया था। वहीं उनकी तीसरी फिल्म ‘पानी’ को शेखर कपूर निर्देशित करने वाले थे, लेकिन बाद में इस फिल्म को प्रोडक्शन हाउस ने रोक दिया था।
शेखर कपूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेटिजेंस ने निर्देशक को फिल्म को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें निर्माता पर निर्भर होने के बजाय इसे क्राउड फंडिंग का सुझाव दिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि प्रिय शेखर सर, विकल्प के तौर पर क्राउड फंडिंग का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? प्रोडक्शन हाउसेज पर कड़ा तमाचा होगा और जिन्होंने सोचा था कि वे शो चलाएंगे। एक और यूजर ने सुझाव दिया कि शेखर, भारत और विदेशों में बहुत से पढ़े-लिखे लोग हैं, जो सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित होने पर आपकी सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का समर्थन करना पसंद करेंगे। आइडिया: क्या ऐसा हो सकता है पूरी फिल्म का बजट क्राउड फंडिंग के माध्यम से उठाया जाए? बड़े प्रोड्यूसर्स पर पेंच कसना? ऐसा संभव है, इसके बारे में सोचिए। वहीं सुशांत के एक प्रशंसक ने लिखा कि लेकिन इसे सुशांत के साथ बनाया जाना चाहिए था जब वह जीवित था। अब यह बेकार है। उसे समर्पित फिल्म जो उसके करियर का इतना समय बर्बाद करती है वह पूरी तरह से बेकार है। एक फिल्म सुश से जुड़ी हुई है और अगर वह उसमें नहीं है, तो तब कोई भी इसे नहीं देखेगा।
सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म ‘पानी’ के लिए मुख्य भूमिका के तौर पर साइन किया गया था। पिछले महीने मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर ली थी। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से मंगलवार को पूछताछ की है। इस मामले में मुंबई पुलिस अभी तक 37 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
Share:

Next Post

'भाभी जी घर पर है' को छोड़ रही हैं सौम्या टंडन! ये एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ले सकती है जगह

Thu Jul 23 , 2020
कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद अब टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। कई सीरियल के नए एपिसोड टेलिकास्ट होने शुरू हो चुके हैं, तो वहीं कई सीरियल के नए एपिसोड अगले हफ्ते से टेलिकास्ट होंगे। पॉपुलर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ की शूटिंग भी शुरू […]