खेल

IND vs SL : शिखर धवन ने मैदान में कदम रखते ही बनाया कप्तानी का बड़ा रिकॉर्ड

डेस्क। शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान के रूप में उतरते ही इतिहास रच दिया. बाएं हाथ का यह खिलाड़ी टीम इंडिया का 25वां कप्तान है. शिखर धवन भारत के सबसे उम्रदराज़ कप्तान हो गए हैं. उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ और हेमू अधिकारी को पीछे छोड़ा है. धवन 35 साल 225 दिन की उम्र में कप्तान बने हैं. वहीं हेमू अधिकारी 35 साल और मोहिंदर अमरनाथ 34 साल 37 दिन की उम्र में कप्तान बने थे.

शिखर धवन ने 11 साल पहले भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. तब उनकी उम्र 24 साल की थी. इस तरह से इतने लंबे बाद कप्तान बनकर भी उन्होंने इतिहास रचा है. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलकर कप्तान बनने के मामले में शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 142 वनडे खेलने के बाद भारत की कप्तानी की है. यहां रिकॉर्ड अनिल कुम्बले के नाम हैं.

उन्होंने पहली बार भारत की कप्तानी संभालने से पहले 217 वनडे खेले थे. कुम्बले के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने 171 वनडे खेले थे. फिर धवन आते हैं. उनके बाद राहुल द्रविड़ (138), अजय जडेजा (129), सचिन तेंदुलकर (119), सौरव गांगुली (111), क्रिस श्रीकांत (111), विराट कोहली (104) और गौतम गंभीर (100) के नाम हैं.


शिखर धवन ने अभी तक भारत के लिए 142 वनडे खेले हैं और 45.28 की औसत से 5977 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 17 शतक और 32 अर्धशतक हैं. 143 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उनके पास 6000 वनडे रन पूरा करने का मौका होगा. वे इस कीर्तिमान से केवल 23 रन दूर हैं. शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरा करने के रिकॉर्ड के भी पास हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ अभी तक 17 मैच में 70.21 की औसत से 983 रन बनाए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ धवन ने चार शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. 17 रन बनाते ही उनके 1000 रन श्रीलंका के खिलाफ पूरे हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के बाद यह दूसरी टीम होगी जिसके खिलाफ उनके 1000 वनडे रन होंगे. श्रीलंका के खिलाफ रन बनाने की औसत में धवन (70.21) का नाम ऑस्ट्रेलिया के डीन जोंस के बाद दूसरे नंबर पर हैं. जोंस की श्रीलंका के खिलाफ औसत 100 से ऊपर की थी.

Share:

Next Post

नाइट शिफ्ट में सेहत का खयाल रखने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, बीमारियों से रहेंगे दूर

Sun Jul 18 , 2021
डेस्क। आज कल का वर्क कल्चर काफी बदल गया है. जहां पहले ज्यादातर लोग दिन में जॉब करते थे और नाइट शिफ्ट में कुछ लोग काम करते थे. वहीं, अब ज्यादतर कंपनियों में लोग नाइट और डे दोनों शिफ्ट्स में काम करते हैं. इतना ही नहीं, पुरुष और महिलाएं दोनों नाइट शिफ्ट्स में काम करते […]