खेल

IPL 2022: मुंबई की हार का सिलसिला रोकने के लिए Nita Ambani ने संभाला मोर्चा, उठाया यह बड़ा कदम


मुंबई। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अभी भी पहली जीत का इंतजार है। टीम को अभी तक सभी 5 मैचों में हार मिली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में मुंबई की टीम एक समय जीत हासिल करती दिख रही थी, लेकिन उसे हार मिली। इसके बाद के भी मुकाबलों में कई बार रोहित शर्मा की टीम जीत के पास जाती दिख रही थी, लेकिन अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा। अपने छठे मैच में मुंबई का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) से हो रहा है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) खुद स्टेडियम में पहुंची हैं। कोरोना से पहले वे हर मैच को देखने के लिए मैदान में पहुंचती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। टीम को लगातार चौथी हार मिलने के बाद उन्होंने फोन पर खिलाड़ियों को मोटिवेट किया था, लेकिन फिर भी टीम को 5वें मैच में जीत नहीं मिली। अब वे टीम का हौसला बढ़ाने के लिए खुद ही स्टेडियम में पहुंच गई हैं।


नीता अंबानी के साथ उनके बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता भी हैं। नीता अंबानी के अलावा सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और बेटी सारा भी इस मुकाबले में मुंबई को सपोर्ट करने के लिए ब्रेबोर्न स्टेडियम में हैं। अंजली काफी कम मौकों पर स्टेडियम में जाती हैं लेकिन मुंबई के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद वे भी टीम को सपोर्ट करने पहुंची हैं।

हालांकि, सारा तेंदुलकर को कोई बार मुंबई और भारतीय टीम के मैचों के दौरान मैदान पर देखा गया है। लखनऊ के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए मुंबई की प्लेइंग इलेवन में वेस्टइंडीज को ऑलराउंडर फेबियन एलन को शामिल किया गया है। उनके टीम में आने से मुंबई की बल्लेबाजी मजबूत होगी।

Share:

Next Post

सोनिया गांधी ने बुलाई वरिष्ठ नेताओं की बैठक, प्रशांत किशोर हुए शामिल

Sat Apr 16 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने यहां उनके आवास पर वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) की एक बैठक बुलाई है (Called a Meeting)। इसमें प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी शामिल हुए (Also Attended) । सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। ‘चिंतन शिविर’ और आगामी चुनावों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा […]