इंदौर न्यूज़ (Indore News)

26 मार्च से इंदौर से शुरू होगी शिर्डी और उदयपुर की उड़ानें

  • इंडिगो ने समर शेड्यूल में नई उड़ानों की घोषणा करते हुए शुरू की बुकिंग
  • अभी इन दोनों शहरों के लिए इंदौर से कोई सीधी उड़ान मौजूद नहीं

विकाससिंह राठौर- इंदौर। इंदौर से शिर्डी और उदयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 26 मार्च से इंदौर से शिर्डी और उदयपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही है। इन उड़ानों को देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो शुरू करने जा रही है। एयरलाइंस ने आज ही इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है।

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इन दोनों ही शहरों के लिए पूर्व में इंदौर से सीधी उड़ानें संचालित होती थी, लेकिन लॉकडाउन के समय से ये उड़ानें बंद थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइंस दोबारा इन शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है। दोनों ही उड़ानों का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान के साथ किया जाएगा। दोनों उड़ानें रोजाना संचालित होंगी।


ये होगा उड़ानों का शेड्यूल –
शिर्डी उड़ान – शिर्डी की उड़ान (6ई-7439/7422) दोपहर 12.25 बजे इंदौर से रवाना होकर 2 बजे शिर्डी पहुंचेगी। वहीं शिर्डी से 3.35 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे इंदौर आएगी।

उदयपुर उड़ान – उदयपुर उड़ान (6ई-7424/7438) शाम 5.20 बजे इंदौर से रवाना होकर शाम 6.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं उदयपुर से शाम 6.40 बजे रवाना होकर 7.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।

गर्मी की छुट्टी में पर्यटकों को मिलेगा फायदा – इन उड़ानों के कारण यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उदयपुर जहां पर्यटकों की पसंदीदा जगह है, वहीं शिर्डी धार्मिक पर्यटन का केंद्र है। दोनों ही शहरों में रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक आते जाते हैं। सीधी उड़ान से गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने वालों को भी काफी सुविधा मिल सकेगी।

Share:

Next Post

दहेज के लिए फिर बलि चढ़ गई बेटी! कार के लिए बहू को पिलाया तेजाब, तड़प-तड़प कर मौत

Mon Feb 27 , 2023
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने कथित तौर पर बहू को तेजाब पिला दी. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई. हालांकि, महिला के पति ने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तबतक उसकी हालत […]