देश मध्‍यप्रदेश

शिवपुरीः गैस पाइपलाइन में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट, मकान की छत उड़ी

– घर के चार लोग झुलसे, तीन राहगीर भी हुए घायल

शिवपुरी (Shivpuri)। शहर कोतवाली थानांतर्गत (Under City Kotwali Police Station) फतेहपुर रोड पर स्थित एक मकान में पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग (PNG gas pipeline fire) लग गई। इसके बाद पाइप लाइन में जोरदार धमाका (blast in pipeline) हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि उससे घर की छत उड़ (roof blown off) गई। इससे कुछ राहगीर भी घायल हुए हैं। इस हादसे में घर में मौजूद चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।


कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के फतेहपुर निवासी राघवेंद्र लोधी के मकान में बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक धमाका हुआ, जिससे मकान की छत हवा में करीब 50 फीट तक उड़ गई। दरवाजे आदि भी कई-कई फीट तक दूर जाकर गिरे। कुछ देर बाद समझ में आया कि घर में गैस की पाइप लाइन में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद राघवेंद्र लोधी, उनकी पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि लोधी सहित राघवेंद्र के घर उनसे मिलने पहुंचे उज्ज्वल भार्गव बुरी तरह झुलस गए।

बताया गया है कि घायलों में रानी लोधी की हालत गंभीर है। ब्लास्ट के कारण छत के पत्थर हवा में उछलकर कई फीट दूर खड़े जय प्रकाश धाकड़ के सिर पर जाकर गिरा। उनका सिर फट गया। एक पत्थर सुशील के पैर पर जाकर गिरा, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई हैं। करीब 70 फीट दूर खड़ा रीतेश सहित पास में पानी भर रहे कई लोगों भी चोटें आई हैं।

कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उदल गुर्जर घर के अंदर दाखिल हुए और वहां मौजूद एक चादर को पानी में गीला करके आग में झुलसी महिला रानी लोधी और काव्यांजलि को बाहर लेकर आए। चारों झुलसे हुए लोगों सहित अन्य घायलों को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। अभी ब्लास्ट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share:

Next Post

PM मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा को दें भव्य स्वरूप : CM शिवराज

Thu Jun 22 , 2023
– मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की 27 जून को भोपाल और शहडोल यात्रा (Bhopal and Shahdol Tour) को भव्य स्वरूप दें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आने […]