भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवराज ने रावण से की नाथ की तुलना कमलनाथ बोले- आपको फिर घर बैठाएगी जनता

  • विधानसभा उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दूसरे पर जमकर वार- पलटवार कर रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए हैं। शिवराज ने नाथ को रावण जैसा मायावी बतया, वहीं कमलनाथ ने भी इतिहास याद दिला दिया। मुरैना के अंबाह और ग्वालियर में सभाएं करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि मायावी रावण भी था और उसने माता सीता का हरण करने के लिए कैसी माया रची? उस मायावी के चक्कर में माता सीता आ गईं थी और उनका हरण हो गया था, इसलिए इस बार कांग्रेसियों के कहने में नहीं आना है। हम अब युवाओं के लिए सरकारी भर्तियां निकाल रहे हैं तो कमलनाथ ट्वीट करके कह रहे हैं कि यह सब हमारे वचन पत्र में था और सरकार में रहते तो हम भी भर्तियां करते, लेकिन जब मुख्यमंत्री थे तब तो कुछ किया नहीं और अब कह रहे हैं कि हम भी करते।

आइटम वाले बयान पर शिवराज ने कसा तंज
इमरती देवी को आइटम कहने पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज अष्टमी है। हम नवरात्रि में मातारानी की आराधना करते हैं, उन्हें पूजते हैं, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो उनका अपमान कर रहे हैं, उन्हें अपशब्द कह रहे हैं और फिर माफी भी नहीं मांगते हैं।

मैंने विकास की क्रांति लाने की कोशिश
कमलनाथ ने शिवराज पर हमला करते हुए कहा- ये जैसा प्रदेश हमें सौंप कर गए थे उस प्रदेश में मैंने विकास की क्रांति लाने की कोशिश की। हमने किसानों का कर्ज माफ किया था। फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम दो लाख रुपए तक का हम कर्ज माफ करेंगे। कांग्रेस सरकार बनेगी तो समर्थन मूल्य से कम से कोई खरीददारी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माफिया के खिलाफ मैंने अभियान छेड़ा। शुद्ध के लिए अभियान चलाया। कमलनाथ ने कहा कि मैंने प्रदेश की छवि बदलने की कोशिश की थी। शिवराज सिंह आप 15 साल तो छोडि़ए आप सात महीने का हिसाब दे दीजिए। शिवराज मंच पर घुटने टेक देते हैं और कहते हैं कि जनता मेरी भगवान है। शिवराज जी कहते हैं वैक्सीन फ्री में देंगे लेकिन जब बनी ही नहीं वैक्सीन तो देंगे कहां से। आप घर बैठकर इस बार सच बोलना सीखिए।

परमानेंट मुख्यमंत्री रहकर आपने तो प्रदेश को बर्बाद कर दिया
वहीं सीएम शिवराज पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आज सभाओं में लोगों से कह रहे हैं कि मैं अभी टेंपरेरी मुख्यमंत्री मुझे परमानेंट मुख्यमंत्री बनाओ तो शिवराज जी जनता ने तो आपको पूरे 15 वर्ष परमानेंट मुख्यमंत्री बनाए रखा, आपने तो प्रदेश को बर्बाद कर दिया, विकास की दृष्टि से पीछे धकेल दिया। अब जनता धोखा खाने वाली नहीं है, वह आपको फिर से घर बैठायेगी। जनता ने आपको 2018 में ही पहचान लिया था। वहीं शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने भिंड की मेहगांव विधानसभा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चंबल का खून गरम है। मैं जानता हूं कि चंबल की तासीर में बगावत है लेकिन गद्दारी यहां कि तासीर नहीं है। जिन लोगों ने गद्दारी की है उनको चंबल की जनता कभी नहीं माफ करेगी। कमलनाथ ने कहा कांग्रेस की संस्कृति जोडऩे की संस्कृति है। बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें संविधान दिया इस संविधान में यह अधिकार मिला है कि अगर किसी विधायक या सांसद का निधन होता है तो उपचुनाव होता है लेकिन क्या किसी ने सोचा था कि विधायकों के सौदेबाजी के बाद उपचुनाव होगा। ये उपचुनाव हमारे ऊपर थोपा गया है। कमल नाथ ने कहा- ये कांग्रेस के हार जीत का चुनाव नहीं है ये युवाओं और किसानों के भविष्य का उपचुनाव है।

Share:

Next Post

उपचुनाव में भी कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर

Sun Oct 25 , 2020
कही झांझ-मंजीरा के साथ रामायाण पाठ तो कहीं गूंज रहीं है चौपाइयां भोपाल। कांग्रेस दोबारा वल्लभ भवन में पहुंचने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व की ट्रेन पकडऩे का प्रयास कर रही है। रायपुर विधायक व कांग्रेस के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में झीका-मंजीरा व हरमोनियम पर रामायण पाठ कर क्षेत्र […]