नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अचानक तीन दिन में दो बड़े नेताओं से मुलाकात से सियासत गरमा गई है। दो दिन पहले अचानक लखनऊ पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद कल रात शिवराज ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। शिवराज यहां भाजपा सांसद शंकर लालवानी के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। विवाह समारोह के बाद वे नड्डा की कार में सवार होकर उनके घर जा पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। योगी के बाद नड्डा से हुई मुलाकात से शिवराज के लोकसभा चुनाव लडऩे की संभावना बढ़ गई है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा था कि शिवराज को लोकसभा चुनाव लड़वाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved