इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शिवराज ने एक बार फिर इंदौर निगम की कमान तेजतर्रार महिला अफसर को ही सौंपी

  • प्रतिभा पाल ने हासिल की अनेकों उपलब्धियां और बदले में मिली रीवा कलेक्टरी, तो नवागत आयुक्त बोलीं – स्वच्छता, विकास सहित तमाम मापदण्डों पर ही रहेगा फोकस

इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने सपनों के शहर इंदौर में निगम कमीश्नर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एक बार फिर तेज-तर्रार महिला अफसर को ही सौंपी है, जिसमें मुख्य सचिव की पसंद भी शामिल रही। निगम की नवागत आयुक्त हर्षिका सिंह वर्तमान में मंडला कलेक्टर है, जो कल इंदौर आकर अपनी नई जिम्मेदारी संभालेगी। उनका कहना है कि स्वच्छता के साथ-साथ स्मार्ट सिटी सहित विकास कार्यों के अलावा तय मापदण्डों पर ही उनका फोकस रहेगा। इंदौर चूंकि प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रमुख शहर भी है।

नगर निगम में पहली मर्तबा तीन साल पहले प्रतिभा पाल को कमीश्नर बनाकर भेजा था। उस वक्त कोविड काल चल रहा था, जिसमें भी निगम कमीश्नर के रूप में प्रतिभा पाल ने जबरदस्त काम किया और शहर को कोविड के प्रकोप से बचाने में महती भूमिका निभाई। इतना ही नहीं उस वक्त प्रसव काल में भी उन्होंने कोई अवकाश नहीं लिया और बेटे को जन्म देने के 11 दिन बाद ही वे पुन: ड्यूटी पर आ भी गई। निगम जैसी कोयले की खान में रहकर भी वे बेदाग रही और दमदारी से उन्होंने निगम चलाया और दो बार स्वच्छता में भी इंदौर को नंबर वन पर रखा। साथ ही वॉटर प्लस-प्लस के अलावा रैन वॉटर हार्वेस्टिंग में भी उन्होंने पहली मर्तबा इतने अच्छे परिणाम दिए, जिसके चलते शहर का भू-जल स्तर भी बढ़ गया। निगम की राजस्व वसूली भी उन्होंने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाई और नेताओं की मनमानी भी नहीं चलने दी। हालांकि महापौर सहित अन्य निगम के जनप्रतिनिधियों से उनकी तकरार भी होती रही। मगर गलत कामों को उन्होंने मंजूरी नहीं दी और यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की वे पसंदीदा अफसर रही और यही कारण है कि उनके बदले एक बार फिर तेजतर्रार महिला आयुक्त की ही नियुक्ति की गई।


प्रशासनिक अमले में भी होगा जल्द फेरबदल
इस साल विधानसभा के चुनाव होना है, जिसके चलते कल 19 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की, जिनमें से अधिकांश को 3 साल एक जिले में हो गए थे। अब इंदौर प्रशासन में भी बड़े फेरबदल होना है, क्योंकि सभी अपर कलेक्टरों, एडीएम, कई एसडीएम को तीन-तीन साल अब हो चुके हैं और चुनाव आयोग के निर्देशों के चलते ये तबादले जरूरी भी हैं, जिसके चलते प्रशासन में तो अधिकांश पुराने चेहरे बदल जाएंगे।

Share:

Next Post

गुप्ता को दरकिनार कर विरोधियों ने लगाया मजमा, कारसेवकों के सम्मान के नाम पर एक नंबर विधानसभा के वरिष्ठ नेता आए एक मंच पर

Tue Apr 4 , 2023
इन्दौर। विधानसभा चुनाव में 6 महीने बचे हैं, लेकिन भाजपा (BJP) में भी टिकट (Ticket) के दावेदारों की गुटबाजी शुरू हो गई है। एक नंबर विधानसभा (Idone No.1 Vidhansabha) में रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री रहे अमरदीप मौर्य ने मोदी की नसिया में भाजपाइयों को इक_ा कर कारसेवकों […]