बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

शिवराज बोले- गरीब कल्याण भाजपा का प्रण, पीएम के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गरीब कल्याण भाजपा सरकार का प्रण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंत्योदय के दर्शन और सुशासन के मंत्र से अनुप्राणित भाजपा सरकार ने जनकल्याण तथा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में 25 करोड़ नागरिक गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं और उनके जीवन में समृद्धि का नव प्रकाश आया है।


पूर्व सीएम ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने भी गरीबी उन्मूलन की यात्रा को गति दी है। सरकार की लोक कल्याणकारी तथा जनहितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश के 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। प्रत्येक व्यक्ति का जीवन समृद्ध तथा खुशहाल हो, ये मोदी जी की गारंटी है और समाज के अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति भी इस गारंटी को महसूस कर रहा है।

Share:

Next Post

गाय का हो या भैंस का.. शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है दूध

Tue Jan 16 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दूध गाय (Cow Milk) का हो या भैंस का दूध (Buffalo Milk) दोनों ही हेल्दी (Healthy ) और शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद (very beneficial for the body) होता है. घर के बड़े-बजुर्गों से अक्सर सुना होगा कि अच्छी नींद चाहिए तो रात के वक्त भैंस का दूध पिएं. हालांकि […]