देश मध्‍यप्रदेश

शिवराज सिंह चौहान पर लगा plagiarism का आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर एक लड़की द्वारा साहित्यिक चोरी (Plagiarism) का आरोप लगाया गया।दरअसल सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने एक कविता शेयर की थी जिसके लिए उन्होंने लिखा था कि ये उनकी पत्नी साधना सिंह ने लिखी है, जबकि भूमिका बिरथरे नाम की एक लड़की तो उस कविता को खुद की लिखी हुई बता रही है।

साधना सिंह के पिता का अभी कुछ समय पहले ही निधन हुआ था और उसके बाद चौहान ने ये कविता अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करी जिसमें उन्होंने उस कविता को लिखने का श्रेय अपनी पत्नी को दिया ।उन्होंने पोस्ट में ये भी लिखा कि “दुनिया में पिता और बेटी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है वो भी बिना किसी स्वार्थ का,साथ ही एक बेटी अपने पिता के सबसे क़रीब होती है और उसकी शान भी” फिर उन्होंने लिखा मेरी पत्नी ने अपने पिता के प्रति अपने मन के भाव इस कविता के माध्यम से जताए है ।

इस पर ट्विटर पर इस कविता को अपनी कविता कहकर उस पर क्लेम करने वाली भूमिका बिरथरे ने कहा कि ये कविता का टाइटल “Daddy” है ना की “Babuji” जो चौहान ने ट्विटर पर लिखा था।

इसके बाद भूमिका ने कहा आप तो सबके मामा है और मैं आपकी भांजी तो आपको मेरी कविता लेकर क्या मिला ,ये मेरे द्वारा लिखी गयी है और इस पर मेरा हक़ है।इस तरह के आरोप के बाद ट्विटर पर कॉमेंट्स की लाइन लग गयी ,इस लाइन में कांग्रेस ने भी अपनी राय रखना ज़रूरी समझा और कहा कि आप ऐसा करेंगे तो आप पर कौन विश्वास करेगा व BJP तो हमेशा से नाम बदलने में एक्स्पर्ट है।

हालाँकि अब ये देखना है कि खुद शिवराज इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते है।

Share:

Next Post

फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई योजना नहीं : दिल्ली सरकार

Thu Dec 3 , 2020
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरी दिल्ली या दिल्ली के कुछ हिस्सों में फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई योजना नहीं है। दिल्ली सरकार ने यह जानकारी गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दायर एक स्टेटस रिपोर्ट के जरिये दी। दिल्ली सरकार ने कहा कि वो कोरोना […]