मध्‍यप्रदेश

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की हुई सगाई, जैन परिवार की बेटी बनेगी कुणाल की दुल्हन

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के बेटे की सगाई हो गई है. भोपाल के जैन परिवार की बेटी (Daughter of Jain family of Bhopal) उनके घर बहू बनकर आने वाली है. सगाई की तस्वीरें सामने आई हैं. शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई (Kunal’s engagement) भोपाल के इंद्रमल जैन की पोती और डॉक्टर आईएम जैन की बेटी से हुई है. हालांकि आयोजन को बहुत ही गोपनीय रखा गया था. इसमें सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल हुए थे.

शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है और छोटे बेटे का नाम कुणाल है. कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं और विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कामकाज देखते हैं. वहीं उनके बड़े भाई और शिवराज सिंह के दूसरे बेटे कार्तिकेय पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं. बताया जाता है कि शिवराज सिंह की राजनीतिक विरासत कार्तिकेय ही संभालेंगे. वह अपने पिता के लिए 2013 से चुनाव प्रचार करते आ रहे हैं.


बता दें कि शिवराज सिंह 2005 से 2018 तक और फिर 2020 से 2023 तक चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे इस राज्य के सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसके अलावा वे पांच बार संसद सदस्य रहने के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संसदीय बोर्ड और बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. इस बार के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने उनके नेतृत्व में जीत दर्ज की. हालांकि इस बार उनकी जगह मोहन यादव को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया है.

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव में 200 जनसभाएं कर चुके हैं राजद नेता तेजस्वी यादव

Thu May 23 , 2024
पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) बिहार में (In Bihar) लोकसभा चुनाव में (In the Lok Sabha Elections) 200 जनसभाएं कर चुके हैं (Has addressed 200 Public Meetings) । राजद के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 200 जनसभाएं पूरी कर लेने के उपलक्ष्य में केक काटा […]