भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

शिवराज सिंह चौहान का फिर छलका दर्द, कहा- ‘CM पद से हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब’

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों अपने बयानों से खासे चर्चाओं में बने हुए हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत के बावजूद उन्हें आलाकमान ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया है.

मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलक पड़ा है. उनके बयान से ये जाहिर भी हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “कुर्सी है तो चरण कमल, हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब.”

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल स्थित ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है. अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं.”


कुर्सी जाने पर छलका शिवराज सिंह का दर्द
इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं. पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग.” राजनीति को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये मजेदार क्षेत्र है.”



शिवराज सिंह चौहान का ये बयान हो रहा वायरल
मामा के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान शिवराज सिंह बैंड, ढोल, ताशे वालों को आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि “बजाओ कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा.” दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के दौरे पर थे. इस दौरान बैंड-ढोल-ताशे वालों ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई थी. जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आप ढोल बजाएं, ताशे बजाएं, कोई रोक नहीं है, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा.”

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, बड़े भाई की भूमिका में उद्धव!

Tue Jan 9 , 2024
मुंबई: शिवसेना (Shivsena) उद्धव गुट और कांग्रेस (Congress) के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए सीटों के बंटवारे पर मंगलवार को दिल्ली में चर्चा होगी. बैठक कांग्रेस पार्टी के गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक के घर लगभग 4 बजे होगी जिसमें शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से संजय राउत […]