भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवराज ने मोदी-शाह को बताया धार में सुधर रही स्थिति

  • सुबह उठते ही मौके पर मौजूद मंत्री, अफसरों से की बात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से धार जिले के कारम बांध को लेकर दूरभाष पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब स्थिति सुधर रही है। वैकल्पिक मार्ग से बांध के पानी की निकासी शुरू हो गई। ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर भेजा है। सेना निगरानी में है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पिछले दो दिन से मौके पर डटे मंत्री तुलसी सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और अफसरों से चर्चा कर स्थिति जानी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मंत्रालय के सिचुएशन रूप में बैठकर 12 घंटे तक स्थिति पर नजर रखी। देर रात तक अफसरों को निर्देश देते रहे। शिवराज आज फिर मंत्रालय के सिचुएशन रूप में जाकर बैठ गए हैं और मौके पर उपस्थित अफसरों को निर्देशित कर रहे हैं।


Share:

Next Post

मोहल्ले के युवक ने अपने घर ले जाकर किया नाबालिग लड़की से बलात्कार

Sun Aug 14 , 2022
दोस्ती कर दिया वारदात को अंजाम, गर्भवति होने पर हुआ खुलासा भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली किशोरी की दोस्ती मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से हो गई। दोनों के बीच जब नजदीकी बढ़ी युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। यहां पर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पिछले दिनों जब किशोरी […]