भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शिवराज कल कई देशों के राजदूतों से करेंगे संवाद, जानिए वजह

भोपाल। मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 11 और 12 जनवरी 2023 को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) होगी। प्रदेश में निवेश को आकर्षित (Attracted) करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) यूएस, यूके, यूएई, जापान, सिंगापूर, इजराइल साउथ कोरिया समेत अन्य देशों के भारत स्थित राजदूतों से 20 अक्टूबर 2022 को संवाद करेंगे।

साथ ही उनको इन्वेस्टर समिट में आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री राजदूतों से आग्रह करेंगे कि वे अपने-अपने देश के उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुरोध करें। मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को भारत के बड़े उद्योगपतियों से पुणे में मुलाक़ात कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश करने हेतु आमंत्रित करेंगे।


बता दें प्रदेश के भोपाल और इंदौर में नए आईटी पार्क का विकास, प्रदेश को खाद्य तेल उत्पादक बनाने की भी कार्ययोजना, नर्मदा एक्सप्रेस-वे और चंबल एक्सप्रेस वे की निकटता वाले क्षेत्रों की औद्योगिक क्षमता का आकलन कर उन क्षेत्रों में प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

Share:

Next Post

'बाप मुसलमान था, लेकिन मां की गारंटी नहीं' : मशहूर शायर का अजीबोगरीब बयान

Wed Oct 19 , 2022
नई दिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राना (famous poet munavwar rana) ने उत्तरप्रदेश में बीजेपी द्वारा पासमांदा मुस्लिमों (Pasmanda Muslims) को जोड़ने के लिए हुए सम्मेलन पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी मां तक का जिक्र (mention) कर दिया। मुनव्वर राना ने कहा कि वह इस बात की गारंटी लेते हैं कि उनके पिता मुसलमान (Muslim) […]