इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर विकास का 5 साल का रोडमैप देखेंगे शिवराज


आज कलेक्टर कॉन्फ्रेंस, तो 6 जनवरी को इंदौर का दौरा… सभा, शिलान्यास, उद्घाटन सहित कई आयोजन
इंदौर। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 11 बजे से सभी संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर और डीआईजी से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए चर्चा करेंगे, जिसमें कानून व्यवस्था, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से लेकर शहरी पथ विक्रेता और अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, वहीं 6 जनवरी को मुख्यमंत्री का इंदौर दौरा है, जिसमें वे 5 साल के इंदौर विकास के रोड मैप का पे्रजेंटेशन देखेंगे और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। वहीं लोकार्पण, भूमिपूजन, शिलान्यास से लेकर सभा के आयोजन भी रखे गए हैं। इंदौर का जो नया मास्टर प्लान बनना है वह भी 60 लाख की आबादी के मान से बनना है, उस पर भी चर्चा की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब का एयरपोर्ट का लोकार्पण भी सबसे पहले मुख्यमंत्री ही इंदौर आगमन पर करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इन दिनों पूरे फॉम में हैं और इसकी घोषणा वे खुद ही कर भी चुके हैं। पत्थरबाजों के खिलाफ भी कड़े कानून बनाने की बात उन्होंने कही है। वहीं आज वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इंदौर सहित सभी संभागों के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, डीआईजी, एसपी सहित अन्य आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे और एक-एक जिले की जानकारी लेंगे कि पिछले दिनों में अवैध उत्खनन, मिलावट, ड्रग, गुंडों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की गई। मनरेगा, बैंक, लिंकेज, स्वसहायता समूह, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शहरी व ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, गौशालाओं का संचालन, लोकपरी सम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन, चिटफंड कम्पनियों पर की गई प्रभावी कार्रवाई की जानकारी भी अफसरों से ली जाएगी। वहीं 6 जनवरी को इंदौर भ्रमण पर मुख्यमंत्री चौहान रहेंगे। सुबह 11 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक उनके कई कार्यक्रम इस दौरान रहेंगे। सबसे पहले वे साढ़े 11 बजे एयरपोर्ट पर ही बने अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण करेंगे और फिर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां पर प्रशासन, नगर निगम और प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए इंदौर के विकास के 5 साल के रोड मैप का प्रजेंटेशन देखेंगे। इसमें उद्योग विभाग की पीथमपुर की योजना का मुआवजा वितरण भी होगा, जिसमें 121 जमीन मालिकों और किसानों को 96 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है। शिक्षा, यातायात, रोजगार से लेकर अन्य विषयों पर यह रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
पिपल्याहाना फ्लायओवर का भी लोकार्पण होगा
इंदौर विकास प्राधिकरण ने पिपल्याहाना ओवरब्रिज का निर्माण पिछले दिनों ही पूरा कर लिया था, मगर मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण करवाए जाने के कारण आवागमन के लिए इसका इस्तेमाल जनता नहीं कर पा रही है। अब 6 जनवरी को पिपल्याहाना ओवरब्रिज का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किया जाएगा। इस पर लाइटिंग सहित सभी व्यवस्थाएं प्राधिकरण ने पूरी करवा दी है और यातायात की दृष्टि से यह फ्लायओवर काफी मददगार रहेगा। हालांकि इसके पहले बंगाली चौराहा पर बन रहा फ्लायओवर अधूरा है।
सांवेर की जनता का मानेंगे आभार भी
नगर निगम के विकास कार्यों के अलावा सांवेर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को जोरदार सफलता मिली और तुलसीराम सिलावट 50 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते और कल मंत्री भी बन गए। लिहाजा निरंजनपुर लसूडिय़ामोरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री की सभा का आयोजन भी किया गया है, जिसके जरिए सांवेर की जनता का आभार मानने के साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण और निगम के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और नगरीय निकायों के हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।

Share:

Next Post

न्यूजीलैंड में 51 मुस्लिमों की हत्या के पहले भारत घूमने आया था आतंकवादी

Mon Jan 4 , 2021
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 15 मार्च 2019 को मस्जिद में गोलियां चलाकर 51 मुस्लिमों की हत्या करने वाले आतंकवादी की एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी ब्रेंटन टैरेंट ने हमला करने से पहले दुनिया भर की यात्रा की थी। ब्रेंटन 2015-16 में भारत आया था और वह गोवा, मुंबई और […]