ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो सरकारी दफ्तरों के शौचालय साफ करते हैं तो कभी बिजली के खंभे पर चढ़कर तार ठीक करते हैं. कभी बच्चे के हाथ से भैंस की रस्सी लेकर खुद पकड़ लेते हैं तो कभी सड़क बनती देख कड़ाके की सर्दी में रात वहीं गुजार देते हैं. आज उनका फिर एक और नया अंदाज देखने मिला. आज उन्होंने कीचड़ से सने एक युवक के पैर अपने हाथ से धोए.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज ग्वालियर में मेंटल हॉस्पिटल के पास सड़क का जायजा लेने पहुंचे थे. उनसे लोगों ने शिकायत की कि इलाके की सड़क कीचड़ से भरी रहती है. उसी दौरान उन्हें वहां से गुजर रहा एक युवक दिखाई दिया जिसके पैर कीचड़ में सने हुए थे. ये देखकर मंत्री ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि मैं तुम्हारी वजह से ही हूं. मुझे कोई गलतफहमी नहीं है. ये कहने के साथ ही मंत्री ने खुद पानी मंगवा कर अपने हाथों से युवक के कीचड़ से सने पैर धोए और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई. कीचड़ से सनी सड़क साफ करने और इसे बनाने के निर्देश दिए.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार सुबह बहोड़ापुर के मेंटल हॉस्पिटल इलाके में सड़कों का जायजा लेने के लिए निकले थे. इस दौरान जेल के पास बनी एक सड़क पूरी तरह से बदहाल और कीचड़ से सनी हुई नजर आई. जब मंत्री इस इलाके में पहुंचे तो लोगों ने उनसे शिकायती लहज़े में समस्या हल करने को कहा. इस दौरान शिकायत करने आए एक युवक के पैर भी कीचड़ से भर गए थे.
ये देख मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हाथ जोड़कर कहा आज मैं जो कुछ भी हूं तुम्हारी वजह से ही हूं. मुझे कोई गलतफहमी नहीं है, ये कहते हुए लोगों से मंत्री ने माफी मांगी और फिर बाल्टी में पानी मंगवाया और अपने हाथों से युवक के पैर धुलवा कर माफी मांगी. ऊर्जा मंत्री ने वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई और इस इलाके की सड़क को साफ कर जल्द बनाने के निर्देश दिए. मंत्री जी की ऐसी तस्वीर देखकर लोग भी गदगद हो गए उन्होंने भी कहा ये मंत्री उनका दुख दर्द समझता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं प्रद्युम्न
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यहां से वह तीन बार विधानसभा चुनाव जीते हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे कट्टर समर्थक माने हैं. सिंधिया के साथ कांग्रेस में रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर दो बार विधायक बने. 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऊर्जा प्रद्युम्न सिंह तोमर को मध्य प्रदेश का नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया. साल 2020 में सिंधिया के साथ प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी दलबदल कर कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली. 2020 में उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर भी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शानदार जीत हासिल की और फिर शिवराज सरकार में उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved