खेल

शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से किया निकाह, सानिया मिर्जा बोलीं- मुश्किल है तलाक

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके तलाक की लंबे समय से अटकलें लग रही थीं. शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है, जो सानिया के साथ रहता है. इस बीच शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं.

शोएब मलिक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अलहम्दुलिल्लाह… और हमने आपको जोड़ियों में बनाया है.’

कौन हैं सना जावेद?

सना जावेद पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने वर्ष 2012 में शहर-ए-ज़ात सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, उन्हें रोमांटिक ड्रामा कहानी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद पहचान मिली. इस शो के लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड्स में नामांकन भी मिला. सना को कहानी के अलावा रुसवाई और डंक जैसे नाटकों के लिए भी जाना जाता है.


सना जावेद ने इससे पहले पाकिस्तानी अभिनेता, गायक-गीतकार और संगीत निर्माता उमैर जसवाल से शादी की थी. वे अक्टूबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन कथित तौर पर वर्ष 2023 के अंत में उनका तलाक हो गया था.

सानिया मिर्जा की पोस्ट से बढ़ीं तलाक की अटकलें 

इससे पहले सानिया मिर्जा ने बुधवार को ही एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें तेज हो गईं. इसमें उन्होंने लिखा, ‘शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें.’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कर्ज में डूबना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. संचार मुश्किल है. संवाद न करना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा मुश्किल रहेगा. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. बुद्धिमानी से चुनें.’

Share:

Next Post

घनश्याम डालमिया के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे, 400 करोड़ के घपले का संदेह

Sat Jan 20 , 2024
नई दिल्ली: चर्चित कारोबारी घनश्याम डालमिया (Ghanshyam Dalmia) के घर समेत उनकी कंपनी से जुड़े 28 ठिकानों पर इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन (Income Tax Raid) चल रहा है. इस कार्रवाई में अब तक तीन करोड़ की नकद रकम भी बरामद हुई. कोल ट्रेडिंग और ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े चर्चित कारोबारी घनश्याम डालमिया की मिलेनियम […]