मनोरंजन विदेश

ट्रंप को मानहानि केस में झटका, जीन कैरोल को 83.3 मिलियन डॉलर देने का आदेश

न्यूयॉर्क (New York)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) आखिरकार मानहानि केस में शुक्रवार को लेखिका ई जीन कैरोल (jean carroll) से मात खा गए। मैनहट्टन जूरी (jean carroll) ने उन्हें लेखिका कैरोल को 83.3 मिलियन डॉलर देने का आदेश दिया है। ट्रंप ने जूरी के फैसले का खिलाफ विरोध करते हुए कहा कि इसके खिलाफ अपील करेंगे। इस केस पर द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को अंतिम बहस के दौरान अदालत कक्ष से उठकर बाहर चले गए।


द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, मैनहट्टन जूरी ने लेखिका ई. जीन कैरोल को 2019 में बदनाम करने के लिए 83.3 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया। कैरोल ने ट्रंप पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके बाद ट्रंप ने कैरोल पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये हमले जारी रखे। जूरी ने लगभग तीन घंटे तक विचार-विमर्श करने के बाद आदेश में कहा कि ट्रम्प ने दुर्भावना से काम किया। कुछ दिन पहले ट्रंप ने एक दिन में अपनी ट्रुथ सोशल वेबसाइट पर कैरोल के बारे में 40 से अधिक उपहासपूर्ण पोस्ट किए।न्यायाधीश लुईस ए कपलान ने शाम करीब 4:30 बजे फैसला सुनाया। इसके बाद अदालत कक्ष में सन्नाटा छा गया। जैसे ही आदेश पढ़ा गया ट्रंप के वकील अपनी सीटों पर गिर पड़े। इसके बाद जूरी को बर्खास्त कर दिया गया और 80 वर्षीय कैरोल ने अपने वकीलों को गले लगा लिया। कुछ मिनट बाद, वह अपनी कानूनी टीम के साथ हाथ में हाथ डाले अदालत से बाहर निकलीं और कैमरों की ओर देखकर मुस्कुराईं।

 

Share:

Next Post

Siddharth Anand की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गूंज रही है 'फाइटर' की दहाड़

Mon Jan 29 , 2024
मुंबई (Mumbai) । देशभक्ति को समर्पित सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म ‘फाइटर’ (fighter) बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग में ही 24.60 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने दूसरे दिन में 41.60 करोड़ और तीसरे दिन 27.60 करोड़ की कमाई की। तीन दिन में फिल्म […]