विदेश

अमेरिका में कोरोना के एक करोड़ 50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए


वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और यहां अबतक एक करोड़ 50 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी ने इसकी जानदारी दी। अमेरिका में कोरोना से अबतक 15019092 लोग संक्रमित हुए हैं और 284887 लोगों की इससे मौत हुई है। अमेरिका में दुनिया भर में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

उधर, फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को अमेरिकी नियामकों ने सही पाया है. खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीका कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बहुत सुरक्षित है. यह टीके को लेकर पहला विस्तृत विश्लेषण है.

ब्रिटेन ने आज ही अपने नागरिकों को फाइजर-बायोएनटेक टीका लगाना शुरू किया है. हालांकि एफडीए बृहस्पतिवार को एक विज्ञान अदालत बुलाएगी जिसमें इस बारे में बहस होगी कि टीके की खुराक के समर्थन में आंकड़े वास्तव में कितने प्रभावशाली हैं.

स्वतंत्र वैज्ञानिकों का एक दल एफडीए के पहले विश्लेषण का अध्ययन करेगा और इस बात की सिफारिश करेगा कि क्या टीका लाखों अमेरिकियों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं. एफडीए समीक्षा के बाद कुछ दिनों में फैसला सुना सकता है. अगर टीके को एफडीए की हरी झंडी मिल जाती है तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिंग होम में भर्ती लोगों को टीका लगाया जाएगा.

फाइजर और उसकी जर्मन साझेदार बायोएनटेक ने पहले कहा था कि एक अध्ययन में टीका हल्के से गंभीर संक्रमण को रोकने में 95 प्रतिशत प्रभावी रहा. चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ऑफ फिलाडेल्फिया में कार्यरत और एफडीए के एक सलाहकार डॉ पॉल ओफिट ने हाल ही में कहा था, ”हम यथासंभव सर्वश्रेष्ठ डेटा की उम्मीद कर रहे हैं.”

Share:

Next Post

पुलिस हेलीकॉप्टर का उपयोग महिला के अश्लील वीडियो बनाने में करता था कांस्टेबल

Wed Dec 9 , 2020
यॉर्कशायर । इंग्लैंड (England) के यॉर्कशायर (Yorkshire) में पूर्व ग्लैमर मॉडल ट्रेसी डिक्सन (Former glamor model Tracy Dixon) ने पुलिस के खिलाफ केस जीत लिया है. ट्रेसी का आरोप था कि जब वे अपने गार्डन में न्यूड होकर सनबाथ ले रही होती थीं तो एक पुलिस वाले ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए उनके वीडियो  […]