इंदौर। नवलखा क्षेत्र में बस स्टैंड के समीप रैनबसेरा के लिए 30 से ज्यादा गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की जाना है, लेकिन इसी बीच कई दुकानदारों ने विरोध करते हुए उन्हें वहीं वैकल्पिक स्थान दिए जाने की मांग की है। इस पर आज एमआईसी मेंबर और निगम के आला अधिकारी मौके पर स्थिति देखने जाएंगे।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक नवलखा क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास तीन मंजिला रैनबसेरा बनाए जाने की कवायद की जा रही है। उसी के चलते वहां लगी 30 गुमटियों को हटाने के लिए मुनादी की गई थी। इसी बीच कई दुकानों के मालिक एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा के पास पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानी बताई कि पहले उन्हें विस्थापन के तहत नवलखा क्षेत्र में शिफ्ट किया गया था और अब फिर उन्हें बिना कोई वैकल्पिक स्थान दिए हटाया जा रहा है, जबकि आसपास के हिस्सों में काफी जमीन है, जहां वैध दुकानदारों को जगह दी जा सकती है। इस पर आज नगर निगम के आला अधिकारी और एमआईसी मेंबर क्षेत्र में जाकर स्थिति देखेंगे और साथ ही दुकानदारों से चर्चा करेंगे। वहां लगी कई वैध गुमटियों की आड़ में अवैध गुमटियां भी बड़े पैमाने पर लगी हैं। इस मामले की भी शिकायतें हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved