जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

shri krishan Janmashtami 2023: जन्माष्टमी 2023 की डेकोरेशन के लिए 5 latest ideas

नई दिल्‍ली (New Dehli) । गोपाल का जन्मदिन (birthday) भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में धूमधाम (fanfare) से मनाया जाता है। हर कोई श्रीकृष्ण (Sri Krishna) का जन्म का उत्सव अपनी श्रद्धानुसार मनाता है। कई लोग इस मौके पर भजन कीर्तन करते हैं और लड्डू गोपाल को सुंदर वस्त्र पहनाकर झूला झुलाते हैं। साथ ही जन्माष्टमी पर घर में मंदिर को भी सजाया जाता है। कई लोग इस पर्व पर अपने मंदिर को सुंदर झांकी की तरह सजाते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर वायरल इन डिजाईन के ज़रिए अपने लड्डू गोपाल का झुला सजा सकते हैं।


1. इस तरह के झूले को सजाने के लिए आपको एक तार या थर्माकोल की ज़रूरत होगी। इसे गोला अकार दें। इसके बाद आप बाज़ार से आर्टिफीसियल फूलों के ज़रिए तार या थर्माकोल में फूल लगा सकते हैं। साथ ही मोतियों की माला से इस झूले को सजा सकते हैं। आप अपने पसंद का कोई भी रंग चुन सकते हैं। एक ही रंग से यह पूरी डेकोरेशन बहुत सुंदर लगेगी।

2. इस तरह के झूले को सजाना बहुत आसान है। आप आर्टिफीसियल या अपने गार्डन के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस तरह की बेल आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएगी। आप सुतली की रस्सी को हरा रंग करके भी इस तरह की बेल बना सकते हैं।

3. अगर आपको इस तरह की डेकोरेशन पसंद है तो आपके लिए यह डिजाईन परफेक्ट है। आप किसी भी pastel या हलके रंग का कपड़ा चुनें। आप अर्तिफिकल फूलों को धागे की मदद से लगा सकते हैं। साथ ही आप पेपर के फूल लगाकर भी इस झूले को सजा सकते हैं।

4. यह डिजाइन देखने में मुश्किल और महंगा है लेकिन आप इसे आसानी से कम बजट में बना सकते हैं। इस तरह की मोतियों के लिए आप राखियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप गाय की तस्वीर का प्रिंटआउट निकालकर लगा सकते हैं। एक कलर प्रिंटआउट के लिए आपको मुश्किल से 10 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

5. अगर आपके पास इस तरह की टोकरी है तो आपकी आधी डेकोरेशन यहीं पूरी हो गई है। आपको टोकरी के हैंडल में मोर के पंख लगाने हैं और टोकरी को अपनी पसंद अनुसार अच्छे से सजाना है।

Share:

Next Post

गैंगरेप केस की जांच कर रहे ASI का बेटा भी निकला आरोपी, पिता ने खुद ही पहनाईं हथकड़ी

Tue Sep 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में पिछले हफ्ते दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप (gangrape) के आरोपी 10 लोगों में से एक पुलिस अधिकारी (Police officer) का बेटा है। आरोपी के पिता उसी पुलिस स्टेशन (station) में तैनात हैं जहां मामले की जांच चल रही है। आरोपी के पिता एएसआई […]