बड़ी खबर

शुभेंदु के आरोप के बाद ममता ने दिया चैलेंज, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन रखी शर्त

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के एक आरोप के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस्तीफा देने तक की बात कह दी है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर ये बात साबित हो जाती है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चले जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को उन्होंने फोन किया था, तो वो अपना इस्तीफा दे देंगी.

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा. दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि जब टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा निर्वाचन आयोग ने खत्म कर दिया था तब ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन किया था और उनसे इस फैसले को रद्द कराने का आग्रह किया था. इस पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सभी पार्टियों की राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति की समीक्षा 10 साल बाद करने का नियम था. इसके हिसाब से अगली समीक्षा 2026 में होनी थी, लेकिन उन्होंने 2019 में ही ऐसा कर दिया. मेरी पार्टी का नाम ‘ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस’ ही रहेगा. अगर बीजेपी को कोई दिक्कत है तो वो लोग निर्वाचन आयोग से संपर्क कर सकते हैं, लेकिन हम आम लोगों से संपर्क करेंगे. जान लें कि निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते ही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, शरद पवार की एनसीपी और सीपीआई का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म किया है.


टीएमसी ने किया पलटवार
शुभेंदु अधिकारी के बयान पर पलटवार करते हुए टीएमसी ने कहा कि उनके आरोप में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी आदतन झूठ बोलते हैं. हमने देखा है कि कैसे उन्होंने पहले भी कई राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में खुलेआम झूठ बोला है. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा होना या ना होना काल्पनिक है, इससे टीएमसी का विकास प्रभावित नहीं होगा.

ममता बनर्जी ने बोला हमला
वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि वो अमित शाह के इस्तीफे की मांग करती हैं, जिन्होंने ये दावा किया है कि अगर साल 2024 के आम चुनावों में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 35 से ज्यादा सीट मिलती हैं तो ममता बनर्जी की सरकार 2025 के बाद नहीं रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं संवैधानिक पद का दुरुपयोग करने और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास करके हमारे देश के संघीय ढांचे को तोड़ने के लिए शाह के इस्तीफे की मांग करती हूं.

2024 के चुनाव पर ममता का दावा
सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि क्या वे चुनाव में धांधली करने के लिए सीबीआई, ईडी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य एजेंसियों का प्रयोग करेंगे? हमें तो ये भी नहीं पता है कि ईवीएम के साथ क्या किया जा रहा है.

Share:

Next Post

Yash Kumar की 3 फिल्मों का हुआ भव्य मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Thu Apr 20 , 2023
मुंबई (Mumbai)। आज ही अपनी 3 फिल्म जोकर, कभी अलविदा ना कहना, और चाची नंबर 1 की शूटिंग पूरी करके भोजपुरी के यूनिक स्टार यश कुमार (Yash Kumar) ने अपनी तीन फिल्मों का भव्य मुहूर्त किया। इनमें दो यश कुमार (Yash Kumar) की सुपर हिट फिल्म नागराज और लाडो का सिक्वल (Sequel of Nagraj and […]