देश धर्म-ज्‍योतिष

आज अलग तरह का होगा हाइब्रिड सूर्यग्रहण, दशक में केवल एक ही बार होती है ये दुर्लभ घटना

नई दिल्‍ली (New Delhi) । साल का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) शुरू हो चुका है. ये दोपहर में करीब 12.30 बजे तक चलेगा. लेकिन भारत (India) में नजर नहीं आएगा. हालांकि ये सूर्यग्रहण बिल्कुल अलग तरह का है. इसे हाइब्रिड सोलर एक्लिप्सेस (hybrid solar eclipses) कहा जाता है. दरअसल ये चंद्रमा की खास स्थिति और दूरी पर ही बनता है. जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब होता है और पृथ्वी व सूर्य के बीच अपनी केंद्रीय स्थिति में आता है.

हाइब्रिड सौर ग्रहण निश्चित तौर पर खासा दुर्लभ होता है. सूर्यग्रहण तो तकरीबन साल में कई बार देखने को मिल जाते हैं लेकिन हाइब्रिड सूर्य ग्रहण जिसे निंगालू या संकर सूर्य ग्रहण भी कहते हैं, वो हर दशक में केवल एक बार ही होता है, दरअसल ये ग्रहों के बीच परफेक्ट गणितीय दूरी की स्थिति है. मतलब चंद्रमा और सूर्य की पृथ्वी से दूरी जब एक निश्चित अनुपात में आ जाती है तो बीच में चंद्रमा आ जाता है तो ये खगोलीय घटना होती है.


जब चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की कुल दूरी तुलनात्मक तौर पर कम होती है और चंद्रमा का बीच का हिस्सा पृथ्वी की ओर होता है तो केंद्रीय छाया के सभी मार्गों पर हाइब्रिड सूर्य ग्रहण की स्थितियां बनती हैं. ऐसे में चंद्रमा की तीन स्थितियों में पृथ्वी में कम से कम तीन हिस्सों में अलग अलग समय पर चांद की आंशिक छाया पड़ती है. इस चित्र से भी जाहिर हो रहा है कि चांद जब 20 अप्रैल को अपनी कक्षा में जब गुजरेगा तो उसकी तीन स्थितियां अलग अलग समय पर पृथ्वी के इन हिस्सों में छाया डालेंगी. आमतौर पर ये हिस्से आस्ट्रेलिया, पूर्वी इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर होंगे.

कुंडलाकार सौर ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी से अपेक्षाकृत दूर होता है, इसलिए छाया के पृथ्वी तक पहुंचने से पहले ही अंटुम्ब्रा बन जाता है, यहां तक ​​कि सीधे चंद्रमा के सामने वाले स्थानों में भी. सूर्य और चंद्रमा दोनों की दूरी लगातार बदलती रहती है. इसलिए हाइब्रिड सूर्यग्रहण की स्थिति बहुत मुश्किल से ही बनती है.

हाइब्रिड सूर्य ग्रहण में चंद्रमा के गर्भ और अंटुम्ब्रा के सबसे पतले हिस्से शामिल होते हैं. चंद्रमा जहां सूर्य के सामने केंद्रीय रूप से स्थित होता है, और इसके आमतौर पर छोटा होने के कारण पृथ्वी का आंशिक हिस्सा ही तीन किनारों पर प्रभावित होता है. जैसा कि ऊपर दिए गए चित्रों में एक से जाहिर भी होता है.

20 अप्रैल 2023 को हाइब्रिड सूर्यग्रहण पड़ने के बाद अगला ऐसा सूर्य ग्रहण 14 नवंबर 2031 में पड़ेगा तो उसके बाद करीब 14 सालों बाद 25 नवंबर 2049 को होगा जबकि इसके बाद अगला हाइब्रिड सौर एक्लिप्सेस एक साल बाद ही 20 मई 2050 को होगा. सूर्य,पृथ्वी और चंद्रमा की अचूक स्थितियों की गणना अब कंप्युटर से इतने बेहतर तरीके से हो जाती है कि अगले सौ सालों के बाद की स्थितियां भी बखूबी मालूम की जा सकती हैं.

Share:

Next Post

शुभेंदु के आरोप के बाद ममता ने दिया चैलेंज, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन रखी शर्त

Thu Apr 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के एक आरोप के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस्तीफा देने तक की बात कह दी है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर ये बात साबित हो जाती है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) का राष्ट्रीय […]