बड़ी खबर

रुद्रप्रयाग में निमार्णाधीन पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत


रुद्रप्रयाग । ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर (On Rishikesh-Badrinath Highway) रुद्रप्रयाग में (In Rudraprayag) निमार्णाधीन पुल (Under Construction Bridge) की शटरिंग गिरी (Shuttering Collapsed), मलबे में दबे दो मजदूरों की मौत हो गई (2 Laborers Die), जबकि छह मजदूर घायल हो गए (6 Laborers Injured)। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में बड़ा हादसा हो गया। निमार्णाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। आठ मजदूर यहां काम पर लगे थे। तभी यह हादसा हो गया है। इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई। जबकि छह घायल हो गए।

भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। नदी नाले भी उफान पर हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 344 रन बना श्रीलंका से जीता टेस्ट, बना महारिकॉर्ड

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बुधवार को श्रीलंका को गॉल टेस्ट मैच में हराकर कमाल कर दिया है. श्रीलंका द्वारा दिए गए 342 के टारगेट पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन चेज़ कर लिया और चार विकेट से जीत दर्ज कर ली. गॉल क्रिकेट मैदान पर चौथी पारी में यह अभी तक का सबसे बड़ा टारगेट […]