बड़ी खबर

एसएफजे जैसे सिख संगठन पंजाब के अन्य शहरों को निशाना बना सकते हैं : खुफिया एजेंसी


नई दिल्ली । पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव से पहले (Before Assembly Elections) खुफिया एजेंसियों (Intel) ने चेतावनी दी है कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ), बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) जैसे सिख संगठन (Sikh outfits) राज्य के अन्य शहरों (Other Cities) को निशाना बना सकते हैं (May Target) । सूत्र ने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा सक्रिय रूप से समर्थन दिया गया है जो उन्हें चुनावी राज्य में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए उकसा रहा है।


एजेंसियों ने राज्य प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने और राज्य भर में कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी है, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को ड्रोन पर विशेष ध्यान देने के साथ पंजाब में पाकिस्तान के साथ पश्चिमी सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों की जांच करने के लिए कहा गया है।
हालांकि 23 दिसंबर को लुधियाना में हाल ही में हुए विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता खालिस्तानी आतंकवादी जसविंदर सिंह मुल्तान को जर्मनी की आतंकवाद विरोधी एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा प्रतिष्ठान में खतरे की घंटी बजा दी है।

खुफिया एजेंसियों को यह भी इनपुट मिला है कि एसएफजे और बब्बर खालसा के कई सक्रिय सदस्यों को आईएसआई द्वारा विधानसभा चुनावों में पंजाब को अस्थिर करने के लिए और अधिक आतंकवादी हमले करने का काम सौंपा गया है।
लुधियाना विस्फोट की घटना में, जांच एजेंसियों ने यह भी पाया है कि विस्फोट के पीछे आईएसआई है और विस्फोट में मारे गए गगनदीप सिंह के संपर्क में था। जांच के दौरान, जांच एजेंसियों को एसएफजे सदस्यों – हरविंदर सिंह और जसविंदर सिंह मुल्तान की भूमिका मिली, जो जर्मनी में थे। वे एसएफजे के अध्यक्ष अवतार सिंह पन्नू और एसएफजे के पदाधिकारी हरमीत सिंह के संपर्क में थे।

अधिकारियों ने आगे कहा कि भारतीय जांच एजेंसियों ने इस मामले में जुटाए गए सबूतों को बर्लिन में आतंकवाद रोधी एजेंसियों को साझा किया और उसके बाद मुल्तान को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुल्तान ने जर्मनी में एसएफजे के अलगाववादी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और हाल ही में यह पता चला था कि वह अपने पाकिस्तान स्थित गुर्गों-सह-तस्करों की मदद से पाकिस्तान से हथियारों, विस्फोटकों, हथगोले और गोला-बारूद की खेप की व्यवस्था कर रहा था।

Share:

Next Post

Ind Vs Sa: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, चोट के चलते ग्राउंड से बाहर हुआ ये दिग्‍ग्‍ज बॉलर

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जारी सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. भारत (India) के प्राइम फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोट के चलते ग्राउंड छोड़ना पड़ा. जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग करते वक्त एंकल मुड़ गया था. जसप्रीत बुमराह जिस वक्त पारी […]