इंदौर न्यूज़ (Indore News)

85 पिस्टल के साथ पकड़ाया सिकलीगर कार्बाइन बनाने में भी माहिर

क्राइम ब्रांच की थी नजर, गुजरात पुलिस को भी थी कई मामलों में तलाश

इंदौर। धार पुलिस ने कल तीन सिकलीगरों को गिरफ्तार कर 85 देसी पिस्टल जब्त की हैं। बताते हैं कि इनमें से एक कार्बाइन बनाने में भी माहिर है। उस पर जहां इंदौर क्राइम ब्रांच की नजर थी, वहीं गुजरात पुलिस को भी उसकी कई मामलों में तलाश थी।


धार पुलिस ने कल सिंघाना के सिकलीगर जगतसिंह भाटिया, विनोद और दीपक को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 85 देसी पिस्टल जब्त करने के अलावा लाखों का चोरी का माल भी बरामद किया है। बताते हैं कि जगतसिंह पर इंदौर क्राइम ब्रांच की भी नजर थी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि वह कार्बाइन बनाने में भी माहिर है। उसे कुछ साल पहले भोपाल एसटीएफ ने कार्बाइन के साथ पकड़ा था, जबकि कुछ साल पहले वह महू में भी हथियारों के साथ पकड़ाया था। यह गिरोह गुजरात और राजस्थान में हथियार सप्लाई करता है। गुजरात पुलिस को भी इसकी कुछ मामलों में तलाश थी। इसके चलते कुछ दिन पहले गुजरात पुलिस धार पहुंची थी और धार क्राइम ब्रांच के साथ उसके यहां छापा मारा था, लेकिन वह नहीं मिला था। अब पुलिस उससे कार्बाइन के बारे में पूछताछ कर रही है। जगतसिंह कई बार अवैध हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है। क्राइम ब्रांच कुछ समय से लगातार सिकलीगरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक सिकलीगर पकड़े गए हैं। इन सिकलीगरों से ही पुलिस को जगतसिंह के बारे में जानकारी मिली थी कि वह कार्बाइन भी बना लेता है।

दिल्ली में करते हैं चोरियां

कुछ समय से सिकलीगर दिल्ली में ताला-चाबी बनाने के बहाने घूमते हैं और सूने मकानों में लाखों की चोरी कर फरार हो जाते हैं। इसके चलते दिल्ली पुलिस को कई सिकलीगरों की तलाश है। कई स्थानों पर पुलिस को उनके फुटेज मिले हैं।

Share:

Next Post

केमिकल सेक्टर की इस कंपनी ने 23 सालों में 600 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी

Sat Nov 19 , 2022
नई दिल्ली: पिछले दो दशकों में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले शेयरों में स्पेशियालिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) का भी नाम गिना जाता है. आरती इंडस्ट्रीज के शेयर इस बात का उदाहरण है कि निवेशक अगर किसी अच्छी कंपनी में धैर्य के साथ लंबी अवधि तक निवेश बनाकर रखें, तो […]