टेक्‍नोलॉजी

सिंपल एनर्जी जल्‍द पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

नई दिल्ली। बेंगलुरू की कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) पहला फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के बाद ही इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. यह स्कूटर मिनिमलिस्ट डिजाइन और कई आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाला है। इस स्कूटर में आपको 200 किमी तक रेंज मिलेगी।

‘स्मार्ट स्टैंड’ और टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
यह स्कूटर हेडलाइट माउंटेड अप्रॉन और फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट, स्मार्ट स्टैंड भी मिलेगा। स्कूटर में फुल LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड 7.0 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह स्कूटर 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।



इस स्कूटर की भारतीय बाजार मे लॉन्च होने वाले ओला स्कूटर से टक्कर होगी. ओला भी अपना पहला स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाला है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में कुल 10 कलर ऑप्शन में आएगा, जहां ग्राहक इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को मैट और ग्लॉस दोनों का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा।

Share:

Next Post

उत्तराखंडः बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाएगी सरकार

Fri Aug 6 , 2021
– 40 हजार स्वयं सहायता समूहों की पैकेज की घोषण करेगी सरकार देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने उधमसिंह नगर में विस्थापित बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से ”पूर्वी पाकिस्तान” शब्द हटाने का निर्णय लिया है। इसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में भी लाया जाएगा। इसके साथ ही शक्ति फार्म को उप तहसील बनाने की घोषणा की […]