टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy A52s 5G फोन जल्‍द लेगा एंट्री, कलर के साथ ये चीजें हूई लीक


Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन पिछले कई दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक की जानकारी सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में फोन के कुछ रेंडर्स को लीक किया गया है, जिसमें कथित रूप से Samsung Galaxy A52s 5G फोन के कलर ऑप्शन देखे जा सकते हैं। हाल ही में फोन यूरोपियन रिटेलर साइट पर लिस्ट हुआ था, जहां से फोन की कीमत की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, उस वक्त साइट की मदद से फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी भी प्राप्त हुई थी, लेकिन लेटेस्ट लीक में उन कलर ऑप्शन के साथ फोन को देखा जा सकता है।

Snoopy (@_snoopytech_) नामक टिप्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कथित Samsung Galaxy A52s 5G फोन के कुछ रेंडर्स साझा किए हैं। इन रेंडर्स में फोन के कलर ऑप्शन्स को देखा जा सकता है। लीक के मुताबिक, यह फोन चार कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है, जिसमें शामिल होंगे ऑसम ब्लैक, ऑसम मिंट, ऑसम पर्पल और ऑसम व्हाइट। कलर के अलावा, लीक रेंडर में फोन के फ्रंट से लेकर बैक तक के डिज़ाइन को भी देखा जा सकता है।

डिज़ाइन की बात करें, तो Samsung Galaxy A52s 5G फोन में Samsung Galaxy A52 5G की तरह इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले देखा जा सकता है, जो कि स्क्रीन के बीचोबीच स्थित है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, बैक पैनल भी देखने में Samsung Galaxy A52s 5G की तरह ही है। यही नहीं टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि गैलेक्सी ए52एस फोन में केवल एक ही स्टोरेज विकल्प मिलेगा वो है 128 जीबी।



Samsung Galaxy A52s price (expected)
कीमत की बात करें, तो हाल ही में फोन यूरोपियन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था जिसके मुताबिक फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 434.64 (लगभग 38,400 रुपये) होगी। बता दें, यह कीमत सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी से भी ज्यादा है, जो कि EUR 429 (लगभग 37,100 रुपये) में लॉन्च हुआ था।

Samsung Galaxy A52s specifications (expected)
Samsung Galaxy A52s 5G फोन गीकबेंक पर Android 11 और 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ था। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर मिल सकता है।

Share:

Next Post

सिंपल एनर्जी जल्‍द पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

Fri Aug 6 , 2021
नई दिल्ली। बेंगलुरू की कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) पहला फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के बाद ही इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. यह स्कूटर मिनिमलिस्ट डिजाइन और कई आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाला है। इस स्कूटर में आपको 200 किमी तक रेंज मिलेगी। ‘स्मार्ट स्टैंड’ और […]