मध्‍यप्रदेश

सबूत मिलने तक नहीं होगी सिंगार की गिरफ्तारी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंगार (Umang Singar) की महिला मित्र सोनिया खुदकुशी मामले में पुलिस अब सोनिया के बेटे आर्यन और मां के साथ ही उमंग सिंगार के बयान के बाद नई चार्जशीट (Chargesheet) दायर करेगी। उधर पुलिस ने कहा कि जब तक सिंगार के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने पहले केवल सुसाइड नोट (Suicide Note) के आधार पर उमंग सिंगार (Umang Singar) पर अपनी मित्र को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए चार्जशीट (Chargesheet)  दायर कर दी गई थी, लेकिन अब पुलिस सबूत जुटाकर प्रकरण बनाएगी। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सिंगार मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए धमकी दी थी कि उनके पास भी हनी ट्रैप के सबूत मौजूद हैं। इस धमकी के बाद सरकार ने कदम पीछे हटाए।

Share:

Next Post

इस दिन से शुरू होगी शनि की वक्री चाल, जानें किस पर होगी शनिदेव की मेहरबानी और किन पर होगी बुरी नजर?

Fri May 21 , 2021
शनि देव (Shani Dev) को कलियुग के न्यायाधीश और कर्मफल दाता भी कहा जाता है। क्योंकि ये मनुष्यों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि देव बहुत महत्वपूर्ण ग्रह (Important planets) माने जाते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 23 मई 2021 रविवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर शनि […]