बड़ी खबर मनोरंजन

सिंगर केके के चहरे और सिर में चोट के निशान, पुलिस मान रही असामान्य मौत

कोलकाता। देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) (famous singer kk) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई, वो कोलकाता में एक लाइव शो (Live show in Kolkata) कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा, उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है, पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं, होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी।


सिंगर केके के निधन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, कोलकाता के मशहूर विवेकानंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में सिंगर का कॉन्सर्ट 31 मई को हुआ था। कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया जिसमें केके काफी परेशान और असहज नजर आए, वे पसीना पोछ रहे थे, उन्हें गर्मी लग रही थी, कॉन्सर्ट की फुटेज में अव्यवस्था और खराब मैनेजमेंट साफ नजर आता है। आरोप है कि इस अव्यवस्था की वजह से भीड़ पर fire extinguisher स्प्रे किया गया था। केके की तबीयत खराब होने में इसे भी अहम वजह माना जा रहा है, कई सारे फैंस जिन्हें एंट्री पास नहीं मिला था वो बाहर लंबी कतार में दिखे मिले।

सिंगर केके के निधन से पूरा देश स्तब्ध है, 53 साल की उम्र में जिस तरह से केके का आकस्मिक निधन हुआ है, इससे हर कोई  शॉक्ड है। कोलकाता में केके का कंसर्ट के बाद निधन हुआ। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने सिंगर के निधन पर शोक जताया है, ममता बनर्जी ने लिखा कि वो सिंगर के अचानक निधन की खबर सुन दुखी हैं। उनके साथी बीती रात से अंतिम संस्कार और परिवार को हर जरूरी सपोर्ट मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

Sidhu Musewala : लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए पंजाब ला सकती है पुलिस, नीरज बवाना गैंग ने कहा- दो दिन में लेंगे बदला

Wed Jun 1 , 2022
चंडीगढ़ । दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में पूछताछ के लिए राज्य पुलिस पंजाब (Punjab) ला सकती है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच द्वारा मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई को मूसेवाला हत्याकांड के मामले […]