मनोरंजन

आंख में चोट के बावजूद सेट पर हुई Singham की वापसी

मुंबई (Mumbai) अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘सिंघम-3’ (Singham-3) की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने दमदार अंदाज से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। अब इस फिल्म के बारे में एक अपडेट सामने आया है। ‘सिंघम-3’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अजय देवगन घायल हो गए हैं। इस लिए इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि आंख में चोट के बावजूद सेट पर हुई Singham की वापसी हो गई है।
बता दें कि फिल्म ‘सिंघम-3’ के सेट पर अजय देवगन की आंख में चोट लगी है। इसके लिए उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ी। ‘सिंघम-3’ में अजय के सीन्स की शूटिंग की तारीखें दिसंबर में तय की गई थीं। अजय के घायल होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी और जानकारी के मुताबिक शेष शूटिंग वर्ष 2024 में हैदराबाद में शुरू होगी। अजय देवगन के बिना ‘सिंघम-3’ की शूटिंग पूरी करना नामुमकिन है। इस फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


फिर शुरू होगी शूटिंग

खबर है कि रोहित शेट्टी की सिंघम 3 के एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हुए अजय देवगन आंख की चोट से उबर रहे हैं और जनवरी में सेट पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इस दुर्घटना की वजह से शुरुआत में रुकी हुई फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में फिर से शुरू होने वाली है। दरअसल यह घटना मुंबई में एक एक्शन सीन शूट करते समय हुई। इस वजह से अजय देवगन को फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा।

फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिंघम-2’ के बाद अब ‘सिंघम-3’ के रोहित शेट्टी दर्शकों से मुलाकात करेंगे। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद, प्रकाश राज, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और हमारे सिद्धु यानी सिद्धार्थ जाधव भी भूमिका निभाएंगे। पिछले दोनों पार्ट की तरह अब कहा जा रहा है कि तीसरा पार्ट भी धमाकेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share:

Next Post

MP: मंत्री चेतन कश्‍यप पर बोलीं उमा भारती- वेतन की राशि अभावग्रस्त लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करें

Wed Dec 27 , 2023
भोपाल। मध्‍य प्रदेश के मंत्री चेतन कश्‍यप (Madhya Pradesh Minister Chetan Kashyap) के विधायक (MLA) का वेतन नहीं लेने के फैसले पर पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने एक्‍स हैंडल (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी है। उमा भारती (Uma Bharti) ने लिखा है कि हाल ही में मंत्री बने तथा रतलाम के […]