देश मध्‍यप्रदेश मनोरंजन

KBC में नजर आएंगी सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ

सिंगरौली। मप्र के सिंगरौली जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ (Deputy Collector Sampada Saraf) गुरुवार की रात सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हाट सीट पर बैठकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (megastar amitabh bachchan) के सवालों के जवाब देती नजर आएंगी।



केबीसी में शामिल होने के बाद वापस लौटीं संपदा ने बताया कि उनका बीते दिनों भोपाल में केबीसी के लिए ऑडिशन हुआ था, जिसमें सफल होने के बाद उन्हें मुंबई बुलाया गया था। कार्यक्रम की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण गुरुवार रात 9 बजे होगा। खेल की शर्तों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम जब तक प्रसारित नहीं हो जाता, तब तक उन्हें जीती गई राशि बताने से मना किया गया है।

फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद उनसे बातचीत करने की लालसा हर इंसान में होती है, लेकिन कम ही ऐसे लोग हैं, जो उनसे मिल पाते हैं। संपदा ने बताया कि केबीसी के सेट पर महानायक से मिलने का जो अवसर मिला है, उससे वह काफी अभिभूत हैं। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन बहुत ही सहज हैं, उन्होंने केबीसी खेल में उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने बताया कि हम टीवी पर कार्यक्रम के प्रसारण को देखते हैं तो लगता है कि बहुत आसान है, लेकिन हॉट सीट तक पहुंचना वाकई बहुत कठिन है। फास्टर फिंगर फास्ट में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागी टैलेंटेड होते हैं। उनके सामने खुद के टैलेंट को दिखाते हुए आगे बढ़ना और हॉट सीट पर पहुंचना सहज नहीं होता है।

Share:

Next Post

चीन की नापाक चाल, पाकिस्तान टेररिस्ट पर बैन की भारत-अमेरिका की कोशिश में बना बाधा

Thu Aug 11 , 2022
संयुक्त राष्ट्र: चीन ने बुधवार को संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी समूह में एक शीर्ष कमांडर पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका और भारत के प्रस्ताव में देरी करने के लिए अड़ंगा लगा दिया है. भारत और अमेरिका चाहते थे कि अब्दुल रऊफ अजहर पर वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लगाया जाए […]