आचंलिक

सुपारी देकर बहन ने भाई की करवाई हत्या प्रेमी सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

  • मामला : माकड़ोन के समीप बैतूल के युवक की हत्या का

माकड़ोन।चिरडी के समीप बैतूल निवासी एक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझाने में कामयाब रही है और कत्ल के पांच आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, एसडीओपी आर आर अवासया के नेतृत्व में हत्या के आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई थी और इसमें साइबर सेल के प्रतीक यादव एवं टीम के साथ घटनास्थल से प्राप्त सुराग के आधार पर छानबीन की गई और फिर आरोपियों को पकडऩे के लिए प्रयास किए गए। पुलिस को सफलता मिली है और आखिरकार हत्या के पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में यह कुबुल किया है कि बहन के द्वारा अपने मित्र की सहायता से अपने भाई की दो लाख की सुपारी देकर हत्या करवाई गई है। बहन ने भाई के द्वारा मां के साथ लड़ाई-झगड़े करने से तंग आकर हत्या करवाने की साजि़श को अंजाम दिया गया।


यह है मामला
चौकीदार की सूचना पर थाना अंतर्गत गांव चिरडी में नाले के समीप एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। लाश के मुंह ओर गले में कपड़ा ठूंस दिया गया था और शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच उपरांत धारा 302, 102 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक कार भी मिली। गहन विवेचना के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मृतक की बहन के द्वारा अपने मित्र की मदद से सुपारी देकर हत्या करवाने के मामले का खुलासा हुआ। भाई के दोस्त की मदद से बैतूल से उज्जैन बुलवाकर शराब पिलाकर कार में ही हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से चिरडी के नाले के पास लाश को ठिकाने लगाया उज्जैन से निकले कार सवार आरोपियों ने तराना से रुपाखेडी की ओर आकर गाड़ी खराब एवं क्षतिग्रस्त होने के कारण चिरडी के नाले के समीप हत्या कर लाश को फेंक दिया गया इस मामले के पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। युवती को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है अन्य आरोपियों का रिमांड मिला है इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, शांति लाल मौर्य, जुबैदा शैख, फाल्गुनी पाल, हिम्मत सिंह मैवाडा,अजय माथुर, चन्द्र बहादुर भदौरिया, मनोहर जाटव,कृपा शंकर शर्मा, भुपेंद्र सिंह, राम मूर्ति रावत, पवन शर्मा, कुलदीप, ललित राठोर, रमजान, भंवर सिंह राजपूत,कालू गिरी, साईबर सैल प्रतिक यादव, प्रेम सभरवाल, राजपाल चंदेल, सुनील सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

बाइक चुराने वाले गिरोह के 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

Tue Oct 18 , 2022
नागदा सहित उज्जैन, इंदौर, रतलाम में बाइक चोरी की थी नागदा। बाइक चुराने वाले गिरोह का मंडी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की है जिसमें दो बाइक चोर व एक कबाड़ी है। पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना रोहलखुर्द का भंमर बागरी है, इसी […]