देश व्‍यापार

SJVN ने वित्तीय वर्ष में कमाया 1633 करोड़ का शुद्ध लाभ

शिमला । एसजेवीएन (SJVN ) ने वित्‍तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 1633.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह शुद्ध लाभ गत वित्‍तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 75.61 करोड़ रुपये अधिक है, जब यह 1557.43 करोड़ रुपये था।

एसजेवीएन SJVN के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने कंपनी की निदेशक मंडल की बैठक के बाद वित्‍तीय वर्ष 2020-21 तथा चौथी तिमाही के वित्‍तीय परिणामों को घोषित करते हुए कहा कि वित्‍तीय वर्ष 2020-21 में एसजेवीएन ने कुल 3213.07 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जोकि गत वित्‍तीय वर्ष में अर्जित कुल आय 3095.24 करोड़ रुपये से 117.83 करोड़ रुपये अधिक है। इस कारण 10/- रुपये प्रति के फेस वैल्‍यू के शेयर ईपीएस प्रति शेयर आय 3.96 रुपये से बढ़कर 4.16 रुपये हो गया है।



उन्‍होंने अवगत करवाया कि निदेशक मंडल ने 2.20 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश घोषित किया है। इस संदर्भ में 1.80 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम भुगतान पहले ही किया जा चुका है तथा 0.40 रुपये प्रति शेयर की दर से भुगतान जल्‍द ही किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में स्थित अपने दो जलविद्युत स्‍टेशनों तथा गुजरात एवं महाराष्‍ट्र में दो पवन ऊर्जा स्‍टेशनों एवं एक सौर ऊर्जा स्‍टेशन से एसजेवीएन ने कुल 9224 मिलियन यूनिट्स विद्युत का उत्‍पादन किया है, जबकि इन संयंत्रों की डिजाइन एनर्जी 8700 मिलियन यूनिट्स है।
शर्मा ने कहा कि पिछले वित्‍तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान एसजेवीएन का वित्‍तीय निष्‍पादन शानदार रहा है। इस तिमाही के दौरान एसजेवीएन ने कुल 1081.13 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जोकि वित्‍तीय वर्ष 2019-20 से 53.4 % अधिक है, जब कुल आय 704.70 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ 399.44 करोड़ रुपये से 53.66 % बढ़कर 613.80 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही के दौरान ईपीएस (प्रति शेयर आय) 1.01 रुपये से बढ़कर 1.56 रुपये हो गया है।


एसजेवीएन भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों जैसे नेपाल एवं भूटान में जलविद्युत, सौर विद्युत, पवन विद्युत तथा ताप विद्युत क्षेत्र में 16 विद्युत परियोजनाओं को निष्‍पादित कर रहा है। एसजेवीएन ने 2016.5 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा 2040 तक 25000 मेगावाट कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है।

Share:

Next Post

'Taarak Mehta...' फेम सोनू ने समंदर किनारे की खूब मस्ती, वायरल हुआ वीडियो

Sun Jun 27 , 2021
नई दिल्ली। बीते काफी वक्त से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taaraka Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का फेवरेट शो (favorite show) बना हुआ है। शो में हर कोई अपने एक अलग ही कॉमिक अंदाज के लिए जाना जाता है। शो में कई चाइल्ड स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें दर्शकों ने छोटे से बड़ा होते […]