• img-fluid

    MP में शुरू हुआ स्काईडाइविंग फेस्टिवल, 10,000 फीट की ऊंचाई से देख सकेंगे महाकाल की नगरी

  • November 10, 2024

    उज्जैन: एडवेंचर एक्टिविटी (Adventure Activities) के शौकीन अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी मजा उठा सकते हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में स्काईडाइविंग फेस्टिवल 9 नवंबर से शुरू हो गया है. स्काईहाई इंडिया (Skyhigh India) की ओर से आयोजित यह प्रोग्राम अगले साल 9 फरवरी तक तीन महीने तक चलेगा. पार्टिसिपेट 10,000 फीट की ऊंचाई से महाकाल नगरी (City of Mahakaal) के रोमांचकारी हवाई दृश्य देख सकते हैं. इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट skyhighindia.com के माध्यम से अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं.

    स्काईडाइविंग एक्टिविटी सभी दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दताना हवाई पट्टी पर होगी. स्काईडाइविंग में वही लोग हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी उम्र 16 साल से ऊपर और वजन 90 किलो से कम हो. इसके अलावा पार्टिसिपेट करने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी. स्काईहाई इंडिया को भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) और यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन (USPA) द्वारा प्रमाणित किया गया है.


    यह आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन के साथ पार्टनरशिप में आयोजित किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक ट्रस्ट एवं बंदोबस्ती विभाग के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के अनुसार, स्काईडाइविंग का अनुभव अत्यंत सुरक्षा मानकों के साथ आयोजित किया जाएगा. पर्यटन मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस कार्यक्रम का नेतृत्व उच्च प्रशिक्षित और अनुभवी स्काईडाइवर द्वारा किया जाएगा और इसमें प्रमाणित संगठन और पेशेवर प्रशिक्षक शामिल होंगे.

    इस साल, एक नया CESSNA 182P विमान तैनात किया जाएगा, जो एक बार में छह व्यक्तियों को ले जाने की क्षमता रखता है. मीडिया रिपोर्ट्स में पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के हवाले से बताया कि पिछले तीन संस्करणों की सफलता के बाद इस साल का संस्करण और भी बड़ा होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करना है.

    Share:

    Sonu Sood awarded the brand ambassador of this country

    Sun Nov 10 , 2024
    Mumbai: Bollywood actor Sonu Sood is a big face of the country today. The way he came from South and made a place in the Hindi film industry, that journey is amazing. The actor helped people during the Corona period and showed the way to the migrants. Since then Sonu Sood became the national leader […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved