खेल

SL vs PAK Asia Cup 2023: आखिरी 2 गेंदों पर पाकिस्तान हुआ धराशायी, अब फाइनल में भारत से भिंड़त

नई दिल्‍ली (New Dehli) । एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) और श्रीलंका आमने-सामने (face to face) होंगी. यह मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो (Colombo) में खेला जाएगा. श्रीलंका (Sri Lanka) ने गुरुवार को पाकिस्तानी टीम को 2 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है…


India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 काफी रोमांचक मुकाबलों से होते हुए अब फाइनल में पहुंच गया है. भारतीय टीम ने पहले ही एंट्री कर ली थी. गुरुवार (14 सितंबर) को श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. मैच में एक समय तक पाकिस्तान लग रहा था जीत लेगा, लेकिन फिर आख‍िरी की दो गेंदों पर पूरा मैच ही पलट गया.

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद बारिश का खलल हुआ, तो मैच को 42 ओवरों का किया गया. फिर मैच में पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया.

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे को 1-1 सफलता मिली.

मुकाबला जीतने के लिए श्रीलंका को 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए.

आख‍िरी ओवर में यूं पलट गया मैच

श्रीलंका को जीत के लिए आख‍िरी ओवर में आठ रन चाहिए थे. विकेट पर प्रमोद मदुसन और चर‍िथ असलंका थे. असालंका ने फिर आख‍िरी की दो गेंदों पर 4 रन और 2 रन बनाकर मैच पलट दिया.

41.1 ओवर: 1 रन लेग बाई
41.2ओवर: 0 रन
41.3 ओवर: 1 रन
41.4 ओवर: आउट (प्रमोद )
41.5 ओवर: 4 रन
42 ओवर: 2 रन

भारत-श्रीलंका के बीच होगा 9वीं बार फाइनल मैच

भारतीय टीम इस बार वनडे एशिया कप में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने अब तक 9 में से 6 बार खिताब जीता है. बता दें कि भारतीय टीम ने एक बार 2016 में टी20 एशिया कप खिताब भी जीता था. बता दें कि भारतीय टीम ने 9 में से 8 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे एशिया कप का फाइनल खेला है.

इस बार भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल में 9वीं बार टक्कर होगी. भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला फाइनल 1984 में खेला था. तब टूर्नामेट यूएई में हुआ था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. आखिरी बार भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप का फाइनल 2018 में खेला था. दुबई में हुए इस फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्ऱॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था

Share:

Next Post

किम जोंग उन के पास हैं कई खतरनाक मिसाइलें, अमेरिका तक इनकी पहुंच, जाने इनके बारे में...

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर कोरिया नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बीच हुई बैठक ने पश्चिम को बैचेन कर दिया है. अमेरिका (America) का आरोप है कि किम जोंग और रूस के राष्ट्रपति की बुधवार को हुई शिखर […]