व्‍यापार

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के भाव में सुस्ती, देखें आपके शहर में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

डेस्क: देशभर में गुरुवार, 17 फरवरी के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुए आज 106 दिन हो गए हैं. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि भारत में 106 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.

देश में आखिरी बार दीपावली (4 नवंबर, 2021) के लिए ईंधन की कीमतों (Fuel Prices) में बदलाव किया गया था. उसके बाद से लेकर आज तक पूरे देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर, पेट्रोल और डीजल बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होने वाले कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में नरमी देखने को मिल रही है. गुरुवार, 17 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 93 डॉलर से भी नीचे आ गई हैं.


कच्चे तेल के भाव में सुस्ती जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भावों में लगातार कुछ दिनों से नरमी देखने को मिल रही है. गुरुवार, 17 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव गिरकर 92.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. जबकि, बुधवार को कच्चे तेल की कीमतें 93.18 डॉलर थीं. oilprice.com के मुताबिक गुरुवार, 17 फरवरी को WTI Crude की कीमतों में 2.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसकी कीमतें गिरकर 91.51 डॉलर पर पहुंच गई है. बता दें कि बुधवार को WTI Crude के भाव 92.08 डॉलर थे. वहीं दूसरी ओर, आज Brent Crude के भाव में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. आज Brent Crude की कीमतें 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 92.73 डॉलर पर आ गई हैं.

जेट फ्यूल के दामों में हुई बढ़ोतरी
बताते चलें कि बुधवार, 16 फरवरी को जेट फ्यूल के दाम में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए 2 महीनों के भीतर चौथी बार जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. वहीं दूसरी ओर, देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम 106 दिनों से स्थिर हैं. बताया जा रहा है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. खैर, कच्चे तेल के दाम घटे या बढ़ें, फिलहाल भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. देश के सभी शहरों, जिलों, कस्बों में पुरानी कीमतों पर ही ईंधन की बिक्री हो रही है.

Share:

Next Post

एक झटके में हीरो से जीरो कैंसा बना ये खिलाड़ी, जानिए

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली! क्रिकेट मैच ऐसा खेल (cricket match such a game) है जो किसी के चेहरो पर नहीं, बल्कि उसका हुनर खेल के मैदान पर दिखता है। ऐसा ही हुनर युवा स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ हुआ। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज (T20 series) में भारत के […]