इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाइक की सीट के नीचे स्मैक, दो भाई गिरफ्तार

पहले खुद पीते थे, पैसों की तंगी के चलते राजस्थान से लाकर बेचने लगे
इंदौर।  बाइक से राजस्थान (rajasthan) से स्मैक (smack) लेकर आए दो भाइयों को पुलिस (police) ने गिरफ्तार (arrested) किया है। इन्होंने बाइक की सीट के नीचे बॉक्स बना रखा था, जिसमें ड्रग्स लेकर आते थे। पहले ये दोनों नशा करते थे, लेकिन पैसों की तंगी के चलते खुद लाकर बेचने लगे।


एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया (ADCP Crime Rajesh Dandotiya) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिय़ा क्षेत्र में दो लोग स्मैक लेकर आए हैं। इस पर लसूडिय़ा पुलिस के साथ टीम ने घेराबंदी की और दो भाइयों को पकड़ा। उनके नाम आकाश और आशीष चौरसिया हैं। तलाशी लेने पर उनकी बाइक की सीट के नीचे बने एक बॉक्स से 42 ग्राम स्मैक मिली, जिसकी कीमत चार लाख रुपए है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और बाइक भी जब्त कर ली। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहले दोनों खुद स्मैक पीते थे, लेकिन पैसों की तंगी के चलते राजस्थान के कुछ लोगों से संपर्क किया और फिर खुद बाइक से वहां जाते और स्मैक तथा ब्राउन शुगर लेकर आते थे। वे कई बार वहां से ड्रग्स लेकर आए, लेकिन अबकी बार पकड़े गए। वे बेचने के अलावा कुछ हिस्सा अपने पीने के लिए रख लेते हैं। ज्ञात रहे कि कल भी क्राइम ब्रांच और हीरानगर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। ये दोनों भी हीरानगर क्षेत्र के ही हैं, लेकिन ड्रग्स लसूडिय़ा क्षेत्र में बेचते थे।

Share:

Next Post

सनातन विवाद: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- स्टालिन को पागलखाने की जरूरत है

Sat Sep 9 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऑफिशियल चैनल ने सोशल साइट पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो मे पंडित धीरेंद्र डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए विवाद पर अपनी राय रख रहे हैं. उनके मुताबिक, स्टालिन को पागलखाने ले जाने की जरूरत है. डीएमके […]