आचंलिक

बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलने के लिए स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

आष्टा । जैसे-जैसे वक्त बदलता जा रहा है शिक्षा के नए-नए आयाम आते जा रहे हैं । इन नए आयामों के माध्यम से ही आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना दबदबा बना सकते हैं । इसके लिए सरकार भी लगातार नए-नए आधुनिक शिक्षा के साधनों का शासकीय विद्यालयों में प्रदान करने की योजना की और अग्रसर है । इसी कड़ी में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष में आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आष्टा तहसील के ग्राम गुराडिया सिराजुद्दीन के शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों को आधुनिक तरीको से स्मार्ट शिक्षा मिले इसके लिये ग्रामीणों के अर्थ सहयोग से बनी स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया । इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ग्रामीणों के सहयोग से स्मार्ट क्लास का आज जो शुभारंभ हुआ है, यह आपके उज्जवल और आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद भविष्य का नया निर्माण करेगी ।



विधायक ने कहा की ग्राम गुराडिया सिराजुद्दीन बरसों पहले ऐसा उपेक्षित ग्राम था जब प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी। लेकिन मध्यप्रदेश में एवं देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी जी एवं शिवराजसिंह चौहान जी के नेतृत्व में कार्य कर रही है तभी से ग्राम ग्राम विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं । उसी कड़ी में आष्टा तहसील का यह ग्राम जो बरसों पहले पूर्व की सरकारों की दृष्टि से उपेक्षित हुआ करता था आज भाजपा सरकार के विशेष प्रयासों से गांव की तस्वीर बदल गई है । इस ग्राम में आने के लिए पहले सड़क नहीं हुआ करती थी लेकिन आज आष्टा कन्नौद रोड जोड़ से ग्राम में आने में केवल 5 मिनट का समय लगता है,इतनी शानदार सड़क का निर्माण हुआ है। इस तरह अनेकों योजनाएं शासन ने इस ग्राम के लिए स्वीकृत की है और आने वाले समय में इस ग्राम के विकास के लिए और भी कार्य विकास के किए जाएंगे। ग्रामीणों की मांग पर अनेकों समस्याओं का निराकरण करने का भी विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने आश्वासन दिया । जिस विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करने एवं नन्हे नन्हे बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया वहां के प्रधान अध्यापक वेदप्रकाश पिपलोदिया एवं शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर ने ग्राम के स्कूल की दो प्रमुख समस्याओं से विधायक रघुनाथसिंह मालवीय को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि स्कूल की बाउंड्री बॉल नही है एवं जो खुला मैदान है उसमें पेवर लग जाए।

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने बांटे गर्म कपड़े
कड़ाके की ठंड को देखते हुए भाजपा अपना सामाजिक दायित्व भी निभाने में आगे रहती है। कोरोना काल मे भी भाजपा के कार्यकताओ ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अन्यो की चिंता की थी,यह सर्वविदित है। इसी सेवा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज नाकोडा ने पड़ रही कड़ाके की ठंड में गुराडिय़ा सिराजुद्दीन के उक्त स्कूल के कक्षा 1 से 5 के छोटे छोटे बच्चों को विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों के हाथों से स्कूल के 51 बच्चों को टोपे युक्त गर्म कपड़े वितरित किये एवं स्कूल के किचिन में बनने वाले मध्यान भोजन के लिये 1 कुकर एक कढ़ाई देने की घोषणा की।कार्यक्रम को नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सुशील संचेती, विष्णु परमार,मानसिंह ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। ग्राम पहुंचे विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के समक्ष ग्राम की कई महिलाओं एवं ग्रामीणों ने विद्युत डीपी की समस्या, दो छोटी पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने,ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना से लगा होल्ड हटवाने, समूह की महिलाओं द्वारा मध्यान भोजन के लिए बर्तनों की व्यवस्था करने,रसोइये का वेतन बढ़वाने सहित कई मांगे रखी गई ।
जिस पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए । कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नेता सुशील संचेती, पंकज नाकोड़ा,विष्णु परमार, पंकज राठी, निलेश खंडेलवाल, बसंत पाठक, सोनू मेवाड़ा सरपंच, मानसिंह ठाकुर, सुमित मेहता, अवनीश पिपलोदिया सहित सभी अतिथियों का ग्राम के सरपंच श्री हुकुमसिंह मेवाडा,उप सरपंच महेश जी,रईस खा, मनोहरसिंह,ताराचंद मेवाडा,जगन्नाथसिंह मेवाडा,गजराजसिंह प्रजापत,मधु चावड़ा,रानी सेंधव,फूलसिंह,जोरावरसिंह धनगर,शिवचरण विश्वकर्मा, कुमेरसिंह,दिलीप सिंह,महेश प्रजापत सहित अन्य ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का स्वागत,सम्मान कर आभार व्यक्त किया।
च्च्विधवा बुजुर्ग महिला ने जब विधायक को बताई समस्या,विधायक ने अधिकारियों को दिये निर्देशज्ज्
ग्राम गुराडिय़ा सिराजुद्दीन पहुचे विधायक को ग्राम की एक विधवा बुजुर्ग महिला निंजाबाई ने जब अपनी पीड़ा बताई की वो परेशान है,पीडि़त की सुनने के बाद सम्बंधित अधिकारियों को विधायक ने निर्देश दिये कि 24 घंटे में महिला से मिले उसकी सुने ओर समस्या का निराकरण करे। विधायक के निर्देश पर आज जनपद से अधिकारी ग्राम पहुचे है।

Share:

Next Post

हाड़ कंपाने वाली पड़ रही ठिठुरन, अस्पताल में बढ़ रहे मरीज

Mon Jan 16 , 2023
अस्पताल के ओपीडी में मरीजो की संख्या बढ़ी सीहोर। शनिवार से अचानक फिर एक बार ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। चार दिन पहले तक तापमान बढऩे से लोग ठंड से निजात पा चुके थे कि अचानक पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फवारी का असर यहां भी देखने को मिल रहा है। मौसम […]